छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: सामरी विधानसभा में वोट के समय में बदलाव, अब इस टाइम पर होगी वोटिंग - वोट के समय में बदलाव

सुब्रत साहू ने बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेते में मतदान के समय में भी सुधार किया गया है. हालांकि बलरामपुर कलेक्टर से बातकर व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं.

वोट के समय में बदलाव

By

Published : Apr 19, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू शुक्रवार को सरगुजा मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे, यहां सरगुजा संसदीय सीट के लिए शान्तिपूर्ण मतदान कराने सभी विभागों की बैठक ली. सब की जिम्मेदारी तय की. इस दौरान मीडिया से कहा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

वोट के समय में बदलाव

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा के मतदान क्रमांक 124 और 125 को चुनचुना और पुंदाग से 20 किलोमीटर पहले सीरपीएफ कैम्प के नजदीक शिफ्ट किया गया है. जाहिर है की निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से मतदाताओं की दिक्कत बढ़ जाएगी, क्योंकी मतदान केंद्र जाने के लिये लगभग 20 किलोमीटर का सफर पैदल या अपने साधन से तय करना होगा.

कलेक्टर से बातकर व्यवस्था करने की बात कही
इस समस्या के समाधान के लिए फिलहाल निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के पास कोई समाधान नहीं है, लेकिन वो बलरामपुर कलेक्टर से बातकर व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं, वहीं बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय में भी सुधार किया गया है, बता दें की पहले सामरी विधानसभा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में इसमे सुधार करते हुए इसे बाकी क्षेत्रों की ही तरह सुबह 7 से 5 तक का किया गया है, वहीं सामरी के 2 पोलिंग बूथ 124 और 125 में मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक ही किया जा सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details