छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मौसम का बदलता मिजाज वन विभाग को पहुंचा रहा नुकसान

तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आई है.

हवा से फैले तेंदूपत्ते

By

Published : May 15, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: जिले में बीते दो दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव और बेमौसम बारिश से वनोपज को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आई है.

हवा से फैले तेंदूपत्ते

32 मानक बोरे का नुकसान
तेंदूपत्ता शासकीय खरीदी सीजन 2019 में वन विभाग को तेज आंधी और तूफान से काफी क्षति पहुंचा है. बीते दिन तेज गति से आ रहे चक्रवाती तूफान के कारण जमा तेंदूपत्ता उड़ जाने से संग्राहकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. वहीं तंदूपत्ता हवा में उड़ जाने से वन विभाग को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा है. अंबिकापुर के ज्वाइंट डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने बताया कि आंधी-तूफान से करीब 32 मानक बोरे का नुकसान हुआ है.

बीते सोमवार को तकरीबन शाम 4 से 5 बजे सीतापुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और चक्रवाती तूफान के साथ तेज आंधी आई थी. जिससे कटबुड़ा, शिवनाथपुर, पेटला, सरगा, गेरसा, कटकालों, सूर गांव में खरीदी किए गए तेंदुपत्ता फड़ के साथ पत्ते और गड्डियां उड़कर इधर-उधर बिखर गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details