सरगुजा:सीतापुर वनपरिक्षेत्र में 9 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. जशपुर के कुनकुरी इलाके के बाद ये दल सीतापुर वनपरिक्षेत्र में पहुंचा है. खाने की तलाश में हाथी रिहायशी इलाकों में घुसने लगे हैं. इस दल ने अब तक दर्जनों मकान तोड़ दिया है. इन हाथियों ने खेतों को रौंद दिया है और ग्रामीणों का अनाज चट कर चुके हैं.
पढ़ें-रिद्धिमा पांडे की पीएम मोदी से अपील- बचा लें 'हाथियों का घर'
सीतापुर क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद हाथियों के इस दल ने अब ढोंढागांव, ठेठटांगर और सीहारजोर में फसल चट कर दिया है. फिलहाल ये दल पेटला में देखा गया है. वन विभाग हाथियों की लगातार ट्रेसिंग कर रहा है. पेटला गांव में हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इस दल के उत्पात से 5 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. वन विभाग का अमला मौके पर डटा हुआ है और लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दे रहा है.