अंबिकापुर: वनांचल जिला सरगुजा शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से बेहतर स्थिति में रहा है. यहां कई महान शिक्षक हुए. यह वही क्षेत्र है जहां देश की आजादी के पहले ही 85 स्कूल थे. इनमें से एक स्कूल तो 110 साल पुराना है. जितनी ही पुरानी शिक्षा व्यवस्था सरगुजा में रही है उतने ही बेहतरीन शिक्षक भी यहां उपलब्ध रहे हैं. शिक्षक दिवस पर सरगुजा के ऐसे ही टीचर्स के बारे में ETV भारत बता रहा है जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि इन्हें राष्ट्रपति और राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जा रहा है. तो कुछ को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के तीन टीचर्स को शिक्षक सम्मान:इनमें राष्ट्रपति अवॉर्ड पाने वाले शिक्षक, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ बृजेश पांडेय हैं. जिन दो शिक्षकों को राज्यपाल अवॉर्ड मिलना है उनमें अंचल कुमार सिन्हा और महिला शिक्षक अनामिका चक्रवर्ती का नाम शामिल है. आइये जानते हैं इन महान शिक्षकों का जीवन और इनकी उपलब्धि. Teachers Day
सरगुजा को सर्वोच्च शिक्षक सम्मान:राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए सरगुजा के डॉ बृजेश पांडेय का सलेक्शन किया गया है. शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू उन्हें दिल्ली स्थित होटल अशोक में सम्मान पत्र, रजत मेडल व 50 हजार रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित करेंगी. इस सम्मान के लिए देशभर के 50 शिक्षकों का चयन किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए डॉ. पांडेय छत्तीसगढ़ के एकमात्र शिक्षक हैं जिनका चयन राष्ट्र के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है.
भौतिक विज्ञान में उनकी विशेषज्ञता है लेकिन वे भाषा, विज्ञान और कला विषयों को भी बेहतर ढंग से पढ़ाते हैं. वे लंबे समय तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परसा के प्राचार्य और सहायक संचालक, शिक्षा के पद पर काम कर चुके हैं. वर्तमान में ब्रम्हपारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य हैं. परसा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ होने के दौरान उन्होंने स्कूल से लगी 22 एकड़ शासकीय भूमि का सीमांकन करा मूलभूत सुविधाएं विकसित की थी.
परसा में मॉडल स्कूल की स्थापना में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. डॉ बृजेश पांडेय के मार्गदर्शन में परसा हायर सेकेंडरी स्कूल व स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपनी जगह बनाकर सरगुजा को गौरवान्वित किया है. डॉ. बृजेश पांडेय ने अपने प्रयासों से स्वामी आत्मानंद स्कूल को विशेष पहचान दिलाई है. वे साल 2008 से बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक हैं
सैनिक स्कूल के छात्र हैं बृजेश पांडेय: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित सैनिक स्कूल के छात्र रहे डॉ बृजेश पांडेय छत्तीसगढ़ में डीएवी मॉडल स्कूल और स्वामी आत्मानंद स्कूल के पहले प्राचार्य बनाये गये. साल 2018 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं. वो सरगुजा में महत्वकांक्षी प्रयास आवासीय विद्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
इस राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए मेरा चयन होना मेरे और सरगुजा के लिए गौरव की बात है. इससे जिले के अन्य शिक्षकों को उत्कृष्ठ काम करने की प्रेरणा मिलेगी. एक शिक्षक का जीवन सिर्फ सम्मान का ही अभिलाषी रहता है. महामहिम के हाथों सम्मानित के बाद अपने को आगे बढ़ाने में और अधिक ऊर्जा मिलेगी- डॉ. बृजेश पांडेय, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूल