छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री में इजाफा, गर्मी में शरीर के लिए होता है रामबाण - स्वाद में मीठा होता है खजूर का रस

सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री (dates palm juice sales in surguja) में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां सड़कों के किनारे लोग इस पेय पदार्थ को खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी (People like Palm wine in Surguja ) क्या खासियत है.

tadi sale in Surguja
सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री

By

Published : May 16, 2022, 12:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : अम्बिकापुर शहर में प्रवेश करते हुये नेशनल हाईवे के किनारे बिकने वाली ताड़ी बेहद पसंद की जाती है. मुसाफिर हो या फिर स्थानीय लोग सभी इसे पीते हैं. लोगों का मानना है कि, यह गर्मी में लू से बचाता है. हालांकि ताड़ी के नाम से मशहूर हो चुका यह रस खजूर का रस है ताड़ का नहीं. लेकिन इसे पीने वालों ने ही इसे ताड़ी का नाम दे दिया है. खजूर रस के बहुत से फायदे हैं और अम्बिकापुर में यह आसानी से उपलब्ध है.

सरगुजा में खजूर के रस की बिक्री
सरगुजा में यहां मिलेगा खजूर का रस :मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर अम्बिकापुर शहर में प्रवेश से 8 किलोमीटर पहले आपको खजूर का रस मिलेगा. सड़क किनारे, आकर्षक झोपड़ियां दिखेंगी और यहीं पर सड़क किनारे खजूर के पेड़ भी दिखेंगे. यही वो जगह है जहां खजूर का रस मिलता है. अगर आप भी इस मार्ग से गुजर रहे हैं तो खजूर का रस पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में फायदेमंद होता है खजूर का सेवन



स्वाद में मीठा होता है खजूर का रस:इसे पीने वालों का कहना है कि यह रस मीठा होता है. गर्मी में यह बहुत फायदेमंद होता है. इसे पीने से पेट में ठंडक रहती है और लू नहीं लगती है. वहीं दुकानदार भी बताते हैं कि गर्मी में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. लोग बीमारी से बचने के लिए खजूर का रस पीते हैं. जबकि ठंड में इस रस का गुड़ बनाया जाता है.


बेहद महंगा बिकता है खजूर का गुड़ :गर्मी में तो खजूर का रस ज्यादा बिकता है. लेकिन ठंड के मौसम में रस की डिमांड कम हो जाती है. ऐसे में ठंड में खजूर के रस का गुड़ बनाया जाता है. यह गुड़ 500 रुपए किलो बिकता है. जबकि एक लीटर खजूर का रस 50 रुपये में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: आत्मनिर्भर बन रहे नक्सलगढ़ के ग्रामीण, छिंद रस के गुड़ से दंतेवाड़ा को दिला रहे पहचान


गुणों से भरपूर है खजूर रस:डाइटीशियन से हमने इसके गुण पूछे उन्होंने बताया कि, खजूर आयरन और फाइबर रीच होता है. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम होता है जो एनीमिया, गठिया और पाइल्स के मरीज के लिए बेहद फायदेमंद हैं. बच्चों के दिमाग और उनकी शारीरिक वृद्धि में यह काफी उपयोगी होता है. मासिक चक्र की वजह से महिलाओं को होने वाली रक्त की कमी भी खजूर से दूर होती है. ये बेहद फायदेमंद है. लेकिन खजूर में कैलोरी भी अधिक होती है. इसलिये मोटे लोग इसका उपयोग कम करें.


इस रस को पीते वक्त ये सावधानी बरतें:डायटीशियन की सलाह है की खजूर का रस सिर्फ ताजा ही पीना चाहिये. अगर उसे बासी होने देंगे तो वो एसिडिक हो जाता है. जिसका सेवन नहीं करना चाहिए. दुकानदार भी बताते हैं की ज्यादा देर तक खुले में रखने के बाद यह रस खट्टा हो जाता है जिसे पीने से नुकसान हो सकता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details