सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं.अंबिकापुर में कोरोना वायरस के लक्षण एक युवक में देखे गए हैं. युवक चीन से लौटा है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है.
दरअसल, 29 वर्षीय अंबिकापुर निवासी चीन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया. 2 फरवरी को युवक के गले में खराश होने लगी. खराश को देखते हुए उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा. वह परिजनों और दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डॉक्टर्स उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे.