छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीन से अंबिकापुर लौटा युवक, दिखे कोरोना वायरस के लक्षण - ambikapur news

चीन से अंबिकापुर लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए, जिसके बाद उस स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और उसका परीक्षण शुरू किया गया है.

कोरोना वायरस के लक्षण (कॉन्सेप्ट इमेज)
कोरोना वायरस के लक्षण (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Feb 3, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं.अंबिकापुर में कोरोना वायरस के लक्षण एक युवक में देखे गए हैं. युवक चीन से लौटा है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है.

डॉक्टर

दरअसल, 29 वर्षीय अंबिकापुर निवासी चीन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया. 2 फरवरी को युवक के गले में खराश होने लगी. खराश को देखते हुए उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा. वह परिजनों और दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डॉक्टर्स उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे.

पढ़ें : कोरोना वायरस अलर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की होगी जांच

युवक का ब्लड सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक युवक का इलाज किया जाएगा. उम्मीद है कि 2-3 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. हालांकि वायरस पॉजिटिव होने की संभावना कम है. फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के खून की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी खतरे से बचा जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details