सरगुजा : स्वीडन दूतावास के मिशन उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य सूरजपुर दौरे पर हैं. यहां वह केनापारा स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल का निरीक्षण करेंगे. स्वीडन दूतावास के मिशन उप प्रमुख का यह दौरा खाली पड़ी कोल खदानों को लेकर है. जहां वह टूरिज्म की संभवानाओं का अध्ययन करेंगे.
महिलाएं करती हैं पर्यटन स्थल का संचालन
जिले के जयनगर केनापारा में बंद पड़ी एसईसीएल की कोयला खदानों को जिला प्रशासन ने पर्टयन स्थल का रूप दिया है. यहां जिला प्रशासन की पहल पर मछली पालन के साथ ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. खास बात यह है कि इस पर्यटन स्थल का संचालन महिलाएं करती हैं. मछली पालन समेत पर्यटन से 26 समूह की 286 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.
कांकेर: बैलेंसिंग रॉक का बैलेंस देख हैरान रह जाएंगे आप
केनापारा में संचालित इस पर्यटन स्थल ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है. कोयला खदान को पर्टयन स्थल में बदलने के इस कॉन्सेप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि स्वीडन दूतावास के मिशन उप प्रमुख गौतम भट्टाचार्य एक घंटे का समय केनापारा में गुजारेंगे .स्वीडिश दूतावास के अतिथि शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से बटालियन के हेलीपेड पहुंचे. वहां उन्होंने केनापारा पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया.