सरगुजा :कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच सरगुजावासियों के लिए एक और राहत भरी खबर है. स्थानीय प्रशासन ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए एसएलआरएम सेंटर की महिला सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया था. इन सबकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो राहत की खबर है.
स्वच्छता दीदियों की रिपोर्ट आई निगेटिव स्वच्छता दीदियों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने पर अंबिकापुर निगम प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इनका संपर्क शहर के 48 वार्डों में लोगों से था. हालांकि अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है.
स्वच्छता दीदियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
सीएचएमओ पीएस सिसोदिया ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए कम्युनिटी ट्रांसमिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने एसएलआरएम सेंटर की सदस्यों का रैंडम सैम्पल लेने का फैसला लिया था. एसएलआरएम सेंटर की सदस्य भी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रही हैं और इनका संपर्क शहर के हर घर से है. ये महिलाएं शहर के 48 वार्डों में जाकर कचरा कलेक्शन कर रही हैं, इसलिए कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए इनसे अच्छा माध्यम नहीं हो सकता था. शहर के 18 एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाली 456 महिलाओं में से 18 का चयन कर उनके सैम्पल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि रैंडम जांच की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी निगेटिव हैं.