सरगुजा : जिले के खैरबार गांव में रहने वाली दीपमाला मिंज का सेलेक्शन BCCI स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. इस स्पर्धा को खेलने के लिए दीपमाला के पिता धरम साय उसे रायपुर में छोड़कर आए हैं. रायपुर से दीपमाला अहमदाबाद के लिए निकल चुकी है. जहां वो छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से क्रिकेट खेलेगी.
शासकीय स्कूल खैरबार में पढ़ने वाली दीपमाला ने बिना संसाधनों के अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. हालांकि स्थानीय स्तर पर कोच और एकेडमी में दीपमाला को प्रशिक्षण दिया गया है. लेकिन कोई विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था में खेलने का अवसर दीपमाला को नहीं मिला है. इससे पहले दीपमाला की बड़ी बहन भी इस टीम का हिस्सा रह चुकी है. पिता धरम साय जो खैरबार गांव के सरपंच रह चुके हैं. समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण ऐसा है कि उन्होंने अपनी जमीन दान करके गांव में स्कूल बनवाया है. इसी सेवा का परिणाम है की उनकी बेटियां उनका नाम रोशन कर रहीं है.