छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा की दीपमाला का महिला अंडर-19 छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में चयन - महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम

सरगुजा के खैरबार गांव में रहने वाली दीपमाला का सेलेक्शन छत्तीसगढ़ की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. दीपमाला अब छत्तीसगढ़ टीम की ओर से BCCI स्पर्धा के लिए क्रिकेट खेलेगी.

Surguja's Deepmala will play cricket from under-19 Chhattisgarh team
अंडर-19 छत्तीसगढ़ की टीम से क्रिकेट खेलेगी सरगुजा की दीपमाला

By

Published : Feb 21, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले के खैरबार गांव में रहने वाली दीपमाला मिंज का सेलेक्शन BCCI स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. इस स्पर्धा को खेलने के लिए दीपमाला के पिता धरम साय उसे रायपुर में छोड़कर आए हैं. रायपुर से दीपमाला अहमदाबाद के लिए निकल चुकी है. जहां वो छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से क्रिकेट खेलेगी.

सरगुजा की दीपमाला का महिला अंडर-19 छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में चयन

शासकीय स्कूल खैरबार में पढ़ने वाली दीपमाला ने बिना संसाधनों के अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. हालांकि स्थानीय स्तर पर कोच और एकेडमी में दीपमाला को प्रशिक्षण दिया गया है. लेकिन कोई विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था में खेलने का अवसर दीपमाला को नहीं मिला है. इससे पहले दीपमाला की बड़ी बहन भी इस टीम का हिस्सा रह चुकी है. पिता धरम साय जो खैरबार गांव के सरपंच रह चुके हैं. समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण ऐसा है कि उन्होंने अपनी जमीन दान करके गांव में स्कूल बनवाया है. इसी सेवा का परिणाम है की उनकी बेटियां उनका नाम रोशन कर रहीं है.

छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से क्रिकेट खेलेगी दीपमाला

दीपमाला के पिता धरम साय कहते हैं कि 'सरगुजा में क्रिकेट अकादमी के साथ प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित कोच होना चाहिए. साथ ही क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह के संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि न सिर्फ उनकी बेटियां बल्कि जिले की अन्य बेटियां भी आगे बढ़ सकें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details