सरगुजा : 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ.इसमें टीएस सिंहदेव के परिवार ने भी हिस्सा लिया. भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और बहू त्रिशाला सिंहदेव ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.इस दौरान दोनों ने ना सिर्फ सिंहदेव के लिए कड़ी मेहमत की बल्कि दूसरे विधानसभा में प्रचार के लिए गए.
लोकतंत्र के महापर्व में सरगुजा राजपरिवार, टीएस सिंहदेव के साथ फैमिली ने डाला वोट - सिंहदेव
CG Poll Second Phase 2023 छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट में से एक अंबिकापुर भी है.इस सीट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.सिंहदेव सरगुजा राजपरिवार से आते हैं.इसलिए सरगुजा क्षेत्र में सिंहदेव महाराज के तौर पर जाने जाते हैं.लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में सिंहदेव का पूरा परिवार किसी आम प्रत्याशी की ही तरह मेहनत करता दिखाई दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 17, 2023, 9:18 PM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 10:15 PM IST
राजपरिवार के सदस्यों ने किया मतदान :आज राज परिवार के इन दो युवा सदस्यों ने भी मतदान किया. राजपरिवार की बहुत त्रिशला सिंहदेव ने मतदान में बाद ETV भारत से बातचीत करते हुये कहा कि "मैंने भगवान से बस यही मांग है कि अगर बड़े दाऊ (टीएस सिंहदेव) ने मेहनत की है और अच्छा काम किया है तो अपना आशीर्वाद उन पर बनाये रखे.उनको एक बार मौका जरुर दें. जनता बहुत अच्छे से जानती है कि कौन उनके लिए करना चाहता है कौन नहीं करना चाहता है. बहकावे में ना आये अपने विवेक का इस्तेमाल करें. जिसका विजन हो उसे चुने. भगवान से यही कामना करती हूं कि सरगुजा और छत्तीसगढ़ के लिए जो बेस्ट हो वही हो"
लोगों को है काफी उम्मीद :जिला पंचायत उपाध्यक्ष और राजपरिवार के उत्तराधिकारी आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा "जन संपर्क के दौरान लोगों ने कई तरह की बातें रखी. लोग बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं. कुछ मांगे रखी लेकिन भरोसा भी जताया. कोविड के समय किए गए काम को लोग याद रखे थे. वो बातें भी सामने आई. किसानों के पास पैसा आया जिसका लाभ शहरी क्षेत्रों के व्यापार को भी हुआ, इन बातों को लेकर लोगों ने भरोसा जताया. प्रदेश में तिहाई सीट कांग्रेस को मिलने का दावा किया है, इससे कम सीट आने पर निराशा होगी.