छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2021 में सरगुजा को मिलेगी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात: आदित्येश्वर शरण सिंहदेव - नल जल योजना

आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने 2021 में कौन-कौन सी सौगातें सरगुजा को मिलने जा रही. इसे लेकर ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया आने वाले साल में पानी पर खास फोकस किया जाएगा. ताकि नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंच सके.

Adityeshwar singh deo
आदित्येश्वर शरण सिंहदेव

By

Published : Dec 27, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोरोना महामारी ने 2020 को कई क्षेत्र में पीछे कर दिया है. वहीं 2021 से लोगों को काफी उम्मीदें है. ETV भारत ने जिला पंचायत सदस्य व मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से खास बातचीत की. 2021 में सरगुजा वासियों को कौन-कौन सी सौगातें मिलने जा रही उसे लेकर आदित्येश्वर ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में युवाओं पर फोकस किया जाएगा. गांव में खेल के लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे. कई अन्य क्षेत्रों का भी ध्यान रखा गया है.

आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से खास बातचीत


सवाल: सरगुजावासियों को 2021 में क्या सौगातें मिलेगी ?

जवाब: उम्मीदें बहुत थी, लेकिन कोरोना के कारण बहुत से क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा. आने वाले साल में घर-घर पेयजल पहुंचाने की योजना प्रमुख होगी. नल जल मिशन के अंदर ये सारे काम किए जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों के घर तक नल पानी की व्यवस्था की जाएगी.

  • युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें जिम और समतलीकरण का काम किया जाएगा. स्टेडियम की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा.
  • स्वास्थय के मामले में रामपुर में नया पीएचसी स्वीकृत हो गया है. काम भी चालू हो गया है. उम्मीद करते है कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी.
  • सरगुजा जिले में 20 नए उपस्वास्थय केंद्र स्वीकृत हुए हैं.
  • महिला सामुदायिका भवन के काम खत्म होंगे. ज्यादातर गांव में महिला सामुदायिक भवन का काम पूरा हो गया है.
  • उदयपुर में नया सामुदायिक भवन के निर्माण का काम जारी है.
  • बिलासपुर तक मार्ग क्लियरंस किया जाएगा.
  • कालापार तक बिना रूके पानी पहुंचेगा.
  • शहर में इंडोर स्टेडियम के लिए साढ़े 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. साल 2021 तक ये काम पूरा होगा.
  • एक बड़ा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम जो 3500 हजार सीटर का होगा उसके लिए 40 करोड़ की लागत की स्वीकृति मिल गई है. 11 करोड़ रुपये काम शुरू करने के लिए स्वीकृत हो चुके हैं.

सवाल: सरगुजा में नल योजना एक चुनौती है, इसे कैसे पूरा करेंगे ?

जवाब: शहरों की तर्ज पर अब गावं में भी घर-घर पेयजल सप्लाई शुरू होगी. जल जीवन मिशन के तहत शुरू किए गए इस काम से निश्चित ही ग्रामीण जीवन मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पाइपलाइन बिछाने के लिए एक बड़ी यूनिट है, जिसमें नदी से फिल्टर प्लांट और फिर लोगों के घरों तक पानी पहुंचना है. लेकिन जो छोटे गांव है, जहां पाइपलाइन नहीं ले जाई जा सकती है. ऐसे गांव में जमीन से पानी निकालकर उसी गांव के लिए वाटर सप्लाई किया जायेगा.

पढ़ें :जैसे मंडी में जानवर बिकते थे अब विधायक बिक रहे: दिग्विजय सिंह

कौन हैं आदित्येश्वर ?

आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से जिन्होंने विदेशों में रहकर पढ़ाई की है. भोपाल में माता-पिता रहते हैं. बावजूद इसके आदित्येश्वर ने सरगुज़ा राजपरिवार की विरासत को संभाला है. वो मंत्री टीएस सिंहदेव के उत्तराधिकारी हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details