सरगुजा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन है. CM भूपेश बघेल और PM नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील कर कहा है कि इसका कड़ाई से पालन करें, लेकिन कुछ लोग इसका पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस दोनों ही सख्ती बरत रहे हैं.
सरगुजा: लॉकडाउन का उलंघन, पुलिस करा रही उठक-बैठक
सरगुजा में पिछले 3 दिनों से लगातार लोगों को समझाइस दी जा रही थी, लेकिन बावजूद इसके लोगों की आवाजाही में कमी नहीं होने पर अब चौक चौराहों पर पुलिस अलग-अलग तरीके से लोगों को सजा दे रही है.
पिछले 3 दिनों से लगातार लोगों को समझाइस दी जा रही थी, लेकिन बावजूद इसके लोगों की आवाजाही में कमीं नहीं होने पर अब चौक चौराहों पर पुलिस अलग-अलग तरीके से लोगों को सजा दे रही है.
मंगलवार रात महामाया चौक में आवारा घूम रहे कुछ युवकों को पुलिस ने कान पकड़ाकर उठक-बैठक कराया है. साथ ही कुछ स्थानों पर अब पुलिस को लाठी भी चलाना पड़ रहा है. बहरहाल पुलिस की ये सख्ती को जरूरी माना जा रहा है. कोरोना को लेकर लगातार घरों में रहने की अपील के बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.