छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: नशे के कारोबार पर खाकी का शिकंजा, 32 गिरफ्तार, लाखों का 'माल' बरामद - सरगुजा पुलिस ने 10 लाख का नशे का सामान पकड़ा

सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पूरे संभाग में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. जिसमें सवा दस लाख रुपये से ज्यादा का नशे का सामान जब्त किया गया है.

surguja-police-fast-track-action-against-drug-addiction
नशे के कारोबार के खिलाफ सरगुजा पुलिस का ऑपरेशन

By

Published : Nov 5, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पूरे संभाग में अब नशे के सौदागरों की शामत आ गई है. रेंज के आईजी रतन लाल डांगी नशे के खिलाफ इतने सख्त हैं कि लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. जिससे नशे के कारोबारियों के हौसले पस्त हैं. इतना ही नहीं IG के कार्रवाई के तरीके से ऐसे पुलिसकर्मी भी दहशत में हैं, जिनके सहयोग से नशे का काला कारोबार चल रहा है.

नशे के कारोबार के खिलाफ सरगुजा पुलिस का ऑपरेशन

2 महीने में हुई कार्रवाई

बीते 2 महीने में सरगुजा पुलिस ने 32 लोगों से सवा दस लाख रुपये से ज्यादा का गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाइयां जब्त की हैं. जबकि करीब 100 लोगों से सवा दो लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है.

पढ़ें:डीजीपी ने IG और SP को लगाई फटकार, कहा-अवैध शराब की एक बूंद भी मिली, तो थानेदार होगा निलंबित

एनडीपीएस एक्ट में 32 गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में पिछले दो महीने में.

  • 28 प्रकरण में 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे 10 लाख 25 हजार 218 रुपये के नशे का जखीरा जब्त किया गया.
  • गांजे के 12 मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 74 हजार 700 रुपए का गांजा बरामद किया गया.
  • 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से 8 नग गांजा के पौधे बरामद किये गये, जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार 200 रुपये है.
  • पुलिस ने 6 प्रकरण में 6 लोगों से 35.505 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार आंकी गई.

नशीली दवाइयों की बात करें तो 7 प्रकरणों में 9 आरोपियों से 1529 नग इंजेक्शन, 59 नग कफ सिरप, 3965 नग टेबलेट जब्त किया गया जिसकी कीमत 84 हजार रुपये बताई जा रही है.

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई, 976 लीटर शराब जब्त

नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के इस अभियान में अवैध शराब बिक्री पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले दो महीने में 101 प्रकरण दर्ज हुए हैं. 108 लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों से 976 लीटर शराब जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत 88 हजार 700 रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा सरगुजा पुलिस ने 209 लीटर अवैध विदेशी शराब भी जब्त की है, जिसकी कीमत 1 लाख 37 हजार 628 रुपये है. इस मामले में आरोपियों के पास से 2 बाइक व एक सेंट्रो कार भी जब्त की गई है.

वर्तमान में सरगुजा पुलिस जिस तेजी से नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इससे समाज से नशे के सौदागरों का सफाया तय है. इस कार्रवाई से युवा वर्ग भी खुश है. अधिवक्ता भी इसे समाज हित में बड़ा कदम बता रहे हैं, लेकिन चिंता की बात ये है की युवा पीढ़ी को अपाहिज बनाने का ये गोरखधंधा सालों से चल रहा था, लेकिन कार्रवाई इतने दिनों बाद की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details