सरगुजा:नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा. इससे नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक शादी से मुकर गया. आरोपी गुरुवार को शादी करने बरात लेकर ग्राम जगदीशपुर जा रहा था. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी दूल्हे को बारात के बीच से गिरफ्तार कर लिया. मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है.
किशोरी ने आरोप लगाया कि चंद्रदेव लगातार उससे संबंध बनाता रहा. इस बीच वह दो माह की गर्भवती हो गई. नाबालिग ने उससे 1 जून को खुद के प्रेग्नेंट होने की बात बताई और शादी करने के लिए कहा. युवक शादी करने से मुकर गया.