छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja Police Action On Ganja Smuggler: सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान तेज, 16 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, तस्कर फरार - सरगुजा गांजा तस्करों के लिए बना कॉरिडोर

Surguja Police Action On Ganja Smuggler सरगुजा में नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. नवा विहान नशा मुक्ति विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 16 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. जबकि गांजा तस्करों को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है. Ganja Worth Rs 16 Lakh Seized In Surguja

Surguja Police Action On Ganja Smuggler
सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान तेज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:26 PM IST

16 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. सरगुजा पुलिस ने भी इस दिशा में समय समय पर कई कार्रवाई की है. शुक्रवार को सरगुजा पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने एक कार से 85 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये है.

गांजा छोड़ मौके से भागे तस्कर: गांजा छोड़ मौके से तस्कर भाग गए. पुलिस गांजा तस्करों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जिस कार में आरोपी गांजा लेकर आए थे. उसे छोड़कर फरार हो गए हैं. कार में दो गांजा तस्कर थे. पुलिस अब उनकी पतासाजी में जुट गई है.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी बड़े पैमाने पर कार से गांजे की खेप लेकर जा रहे हैं. जो सरगुजा इलाके से गुजरने वाले हैं. इस दौरान पुलिस ने दरिमा मोड़ के पास घेरेबंदी की. पुलिस यहां गाड़ियों को रोककर जांच कर रही थी. तभी आरोपियों ने पुलिस को देख लिया और कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. उसके बाद वाहन की तलाशी में पुलिस को गांजे की खेप मिली

"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई है. आरोपी वाहन को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. एसपी महोदय के निर्देश पर सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ कार्रवाई की है": विवेक शुक्ला, एएसपी सरगुजा

Mahasamund News: बसना और सिंघोड़ा पुलिस ने पकड़े तीन तस्कर, 220 किलो गांजा बरामद
smuggling ganja by train: ट्रेन से कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस ने अभियान चला कर दबोचा
Jagdalpur crime news जगदलपुर में गांजा तस्करी, पांच लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सरगुजा गांजा तस्करों के लिए बना कॉरिडोर: पुलिस ने बताया कि कुल 85.510 किलो गांजा जब्त किया गया है. इस गांजे की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये है. सरगुजा गांजा तस्करो के लिए कॉरिडोर के तौर पर काम करता है. यहां ज्यादातर गांजे की खेप ओडिशा से लाई जाती है. उसके बाद सरगुजा में इसे खपाया जाता है. इसके अलावा इसे एमपी, यूपी में खपाया जाता है. सरगुजा पुलिस लगातार कार्रवाई करती है तो ये इस रूट को छोड़ देते हैं. जैसे ही कार्रवाई में थोड़ी कमी आती है तो इस मार्ग से फिर गांजा तस्करी शुरू हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details