सरगुजा : लुंड्रा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. डबरी में नहाने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक लड़की को डूबता देख दूसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद तीसरी बच्ची भी दोनों बच्चियों को बचाने के लिए पानी में कूद गई.जिसमें तीनों ही बच्चियों की डूबने से मौत हो गई.शुक्रवार शाम हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो एक बच्ची का शव देर रात बाहर निकाला गया. वहीं रात होने के कारण दो बच्चियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
कहां हुई है घटना ? :मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला, नगेशिया पारा की है. गांव की तीन बच्चियां डबरी में नहाने गई थी. डूबने से तीनों की मौत हो गई. डूबने वाली बच्चियों की उम्र 5 साल, 9 साल और 15 साल है. बताया जा रहा है कि नहाते वक्त एक बच्ची पानी में डूबने लगी. फिर उसको बचाने के लिए एक के बाद एक तीन बच्चियां तालाब में उतरी. उसके बाद तीनों डूब गईं. शुक्रवार को करीब दोपहर 3 बजे ये बच्चियां नहाने गई थी. घटना की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो अंधेरा हो चुका था. रात में एक शव ग्रामीणों ने ही डबरी से बाहर निकाल लिया था.
सुबह डबरी से निकाले गए दो शव :शनिवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.इस दौरान दो बच्चियों के शव पानी से बाहर आ चुके थे. लुंड्रा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है. फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस मामले की तफ्तीश शुरु की है. अब तक की जानकारी ग्रामीणों के बताए अनुसार ही सामने आई है. फिर भी पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.
Girls Died Due To Drown : डबरी में नहाने गईं तीन बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम, पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच - फॉरेंसिक टीम
Girls Died Due To Drown: लुंड्रा थाना क्षेत्र के बकनाकला गांव में दर्दनाक हादसा हुआ.यहां डबरी में नहाने गई तीन किशोरियों की पानी में डूबने से मौत हो गई.पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच आगे करेगी.पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चियों के साथ हादसा हुआ है या फिर किसी ने अपराध किया है.girls died due to drowning in pond in Surguja
डबरी में नहाने गईं तीन बच्चियों की डूबने से मौत
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 2, 2023, 3:13 PM IST
कैसे डूबी बच्चियां ? :बच्चियां पानी में गलती से डूबी या फिर किसी ने उनके साथ अपराध को अंजाम दिया है. हर पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी. एक साथ तीन मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. मासूमों की मौत से हर कोई गमगीन है.