Bhent Mulakat With Youth: सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे छात्रों के साथ हादसा, एक की मौत दूसरा वेंटिलेटर पर, कुल 4 की हालत गंभीर
Bhent Mulakat With Youth सरगुजा संभाग में आयोजित सीएम भूपेश बघेल के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटते समय 5 छात्र हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भयंकर था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल छात्रों को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया.
सरगुजा:अंबिकापुर के युवाभेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट रहे छात्र मंगलवार को सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए. दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई है और 4 छात्रों की हालत गंभीर है. मृतक छात्र का साथी वेंटिलेटर पर है, जिसे रायपुर रेफर किया गया. अंबिकापुर से सूरजपुर जाने वाले नेशनल हाइवे पर कालीघाट मोड़ के पास शाम को यह हादसा हुआ.
सरगुजा में लौटते समय हुआ हादसा:सरगुजा में आयोजित युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दो छात्र वापस अपने घर लौट रहे थे. गांधीनगर थाना क्षेत्र में कालीघाट मोड़ के पास सामने से बाइक पर 3 छात्र आ रहे थे. रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों दोनों बाइक की आपस मे भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी के चार गंभीर रूप से घायल हैं. छात्रों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
मेडिकल काॅलेज में इन छात्रों का चल रहा है इलाज:दुर्घटना में घायल छात्रों के नाम ज्ञानोदय, डेविड रोहित तिर्की, अनुज एक्का और विशाल निकुंज है. दुर्घटना में विश्रामपुर निवासी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में बीएससी के छात्र निखिल भगत की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल दो छात्र विश्रामपुर निवासी हैं, जिनमे से एक की मौत हो गई है. वहां बाकी के 3 घायलों में दो छात्र बलरामपुर और एक छात्र अंबिकापुर का रहने वाला है.
सरगुजा संभाग के 6 जिलों से पहुंचे थे छात्र और युवा:चुनावी साल में छ्त्तीसगढ़ सरकार युवाओं से संवाद करने के लिए सभी संभाग में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रही है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के बाद मंगलवार को सीएम का सरगुजा संभाग में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करने सरगुजा संभाग के 6 जिलों सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सुरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से हजारों युवा अंबिकापुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने छात्रों से सीधी बात की और उनकी मांगों पर घोषणाएं भी की. लेकिन कार्यक्रम के समापन के बाद यह हादसा हो गया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई.