सरगुजा :एक शिक्षक पर छात्रों को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. घटना से नाराज छात्रों के परिजन शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंचे और टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने पुलिस को छात्रों के शरीर पर पड़े चोट के निशान भी दिखाए. छात्रों के शरीर पर निशान देखकर तो यही लगा कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है. फिलहाल लुंड्रा थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4 बच्चों की पिटाई करने का है आरोप:मामला सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम का है. यहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नागम के प्रधान पाठक पर छात्रों के परिजनों ने आरोप लगाए हैं. आरोप है कि प्रधानपाठक संतोष कुमार सिदार ने स्कूल में सातवीं में पढ़ने वाले 4 बच्चों को गाली देते हुए डंडे से पीटा है. इससे छात्रों को पैर में कई जगह चोट आई है. इसकी शिकायत करने परिजन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करा दी है.
मासूम छात्रों को महिला टीचर ने बेरहमी से पीटा, परिजन ने BEO से की शिकायत