सरगुजा: जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत हुए कत्ल की गुत्थी 12 घंटे में सुलझा ली गई हैं. प्रेमिका को अपशब्द कहे जाने से बढ़े विवाद के बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट से हुई मौत का खुलासा हो चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सरगुजा मर्डर मिस्ट्री के आरोपी को दबोचा - सरगुजा
सरगुजा मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझ चुकी है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी के पलटते बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान हुआ आरोपी पर शक
ग्राम चोरकीडीह में हुई 25 वर्षीय युवक आनंद यादव की हत्या के लिए जांच टीम गणित की गई थी. सीतापुर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के नेतृत्व में हुए जांच में ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बयान बदलने पर शक के घेरे में लिया गया.
अपराध स्वीकार की
आरोपी देवप्रसाद यादव से मनोवैज्ञानिक तरीके से सवाल किए जाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.