सरगुजा:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने 13 से 23 अप्रैल तक सरगुजा जिले में टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिले में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस-प्रशासन ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर संजीव झा और एसपी सहित पुलिस टीम ने यातायात और भीड़भाड़ वाली जगहों पर निगरानी बनाए रखा.
कलेक्टर ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. इमरजेंसी में ही बाहर आएं. जिला प्रशासन के जारी कॉल सेंटर नंबर पर फोन कर आवश्यक सामान या सहायता मिल सकती है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
कोरोना के लेकर लोग हुए गंभीर
कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. वे कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, साथ ही लोग अपने घरों से अनावश्यक नहीं निकल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस
13 अप्रैल के आंकड़े-
- नए एक्टिव केस- 15,121
- कुल एक्टिव केस - 1,09,139
- अबतक कुल पॉजिटिव-471994
- मंगलवार को मौत-109
- अब तक कुल मौत-5187
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. दुर्ग में प्रदेश का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. दुर्ग में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सुकमा में भी आंशिक लॉडाउन की घोषणा की गई है. एक के बाद एक प्रदेश के 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है.