अंबिकापुर: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने सभी से कार्यालय आने की बजाय ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आईजी कार्यालय से जुड़ी कोई भी मांग,समस्या, शिकायत होने पर कार्यालय आने की बजाय मोबाइल या मेल के जरिए अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
कोरोना अलर्ट: सरगुजा IG ने जारी किया अपना फोन नंबर और ईमेल ID - Surguja IG phone number
सरगुजा रेंज के IG ने अपना फोन नंबर सार्वजनिक करते हुए सभी से अपील की है कि किसी भी तरह की समस्या या शिकायत के लिए IG कार्यालय आने की बजाय फोन पर या ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की है.
![कोरोना अलर्ट: सरगुजा IG ने जारी किया अपना फोन नंबर और ईमेल ID Surguja IG released its phone number and email ID](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6499511-thumbnail-3x2-img.jpg)
रतनलाल डांगी ने कहा कि 'जनता के हर आवेदन का निराकरण किया जाएगा. सभी थानों में स्टॉफ मास्क लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. थाने पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए थाने के बाहर हैंडवॉश की व्यवस्था की गई है. आईजी ने जनता से अपील की है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित है, इसलिए बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे.
IG ने सार्वजनिक किया अपना मोबाइल नंबर
सरगुजा रेंज के जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलेवासियों से आईजी ने आग्रह किया है कि यदि कोई कार्य पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कार्यालय से संबंधित है तो उसे वाट्सअप पर अवगत करा दें, आईजी ने अपना वाट्सअप और मोबाइल नंबर 9479193500 और कार्यालय की ईमेल आईडी सार्वजनिक कर अपनी समस्या भेजने आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि जनता के कार्य को बिना ऑफिस का चक्कर लगाए ही ऑनलाइन निराकृत करा दिया जाएगा. किसी को भी अनावश्यक कार्यालय में आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. जनता को भीड़ से बचने की अपील कर उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस नई व्यवस्था से सरगुजा पुलिस रेंज की जनता को सीधा फायदा होगा.