छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020: ओडीएफ में सरगुजा अव्वल, जिले के 30 विजेता हुए सम्मानित

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में सरगुजा को कुल 30 पुरस्कारों से सम्मनित किया गया है.

State Cleanliness Award 2020
राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020

By

Published : Nov 19, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 में सरगुजा जिले को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में सरगुजा को कुल 30 पुरस्कारों से सम्मनित किया गया. ओडीएफ स्थायित्व जिला के लिए जिले को 1 करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसमें राज्य स्तरीय 11 और जिला स्तरीय 19 पुरस्कार शामिल है.

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020

मंत्री सिंहदेव ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों और विकासखंडों से जुड़े जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में देश और छत्तीसगढ़ के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा करना है. ताकि स्वच्छ और सुंदर समाज की स्थापना हो सके. लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी जिले टीम भावना से काम करें. उन्होंने कहा कि हम जितने स्वच्छ होंगे, हमारा पर्यवरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही हमारा जीवन लंबा होगा. आज अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन और निपटान बहुत बड़ी चुनौती बन गया है. इन अपशिष्ट पदार्थों के उचित प्रबंधन के बारे में नही सोचेंगे तो आने वाले समय में समस्या विकराल हो जाएगी. इस दिशा में सभी की सहभागिता जरूरी है.

पढ़ें-विश्व शौचालय दिवस: केंद्रीय मंत्री ने की ODF गांव रिसामा की सरपंच से बात, दी शाबाशी

'टीम भावना से किए गए काम का उदाहरण'

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि सरगुजा स्वच्छता के क्षेत्र में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट काम कर रहा है. यह टीम भावना से किए गए काम का उदाहरण है. समारोह में कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details