छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट का फैसला, बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा - Surguja fast track court

सरगुजा फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है.

surguja
दुष्कर्म के आरोपी को सजा

By

Published : Feb 14, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: घर में अकेली बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने आरोपी युवक को 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने पोक्सो एक्ट में यह फैसला सुनाया है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर की करतूत, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों रुपये की कर ली निकासी

जानें पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी 2020 को एक मणिपुर चौकी अंतर्गत गांव की महिला अपनी 13 वर्षीया बेटी को घर में अकेला छोड़कर अपनी छोटी बेटी को पुत्र के पास छोड़ने गई थी. इस दौरान घर के बगल में जेसीबी मशीन चल रही थी तो उसने घर के दरवाजे पर सिटकिनी लगा दी थी. जब महिला वापस लौटी तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जब महिला ने दरवाजा को खोलने का प्रयास कर आवाज लगाई तो अंदर से बेटी के रोने की आवाज आ रही थी. महिला ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया तो देखा कि नवापारा लब्जी निवासी 38 वर्षीय संजय निकुंज आ शम्भू लाल निकुंज घर से निकलकर भाग रहा था. जब महिला बेटी के पास पहुंची तो वह रो रही थी और कपड़े खुले थे.

बच्ची ने मां को बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में 5 फरवरी को थाने में शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 450, 376(3) 506 और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details