छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में हाथियों का आतंक, पहाड़ी कोरवा सहित 2 की मौत - सरगुजा में हाथी का हमला

Surguja Elephant Attack सरगुजा में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. मृतक में एक पहाड़ी कोरवा है.

Surguja elephant attack
सरगुजा में हाथी का हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 1:00 PM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने दो अलग अलग इलाकों में दो लोगों की जान ले ली. उदयपुर और बतौली वन परिक्षेत्र में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. गुरुवार को उदयपुर में सुबह तो देर रात बतौली वन परिक्षेत्र के कछारडीह में पहाड़ी कोरवा को हाथियों ने अपना निशाना बनाया है.

हाथी के हमले से 2 की मौत:सरगुजा में 50 हाथियों का दल घूम रहा है. जो बीच बीच में कभी शहरों के पास तो कभी गांव में पहुंच जाते हैं. इस दौरान कई इंसानों की जान ले रहे हैं तो कई बार उनके खेतों में लगा फसल को बर्बाद कर रहे हैं. सप्ताह भर से हाथियों का एक दल अंबिकापुर शहर के पास डेरा जमाए हुए था. कई बार हाथियों का यह दल नेशनल हाइवे पर पहुंच जाता है जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी. साल के पहले दिन हाथियों का ये दल अम्बिकापुर नगर निगम की सीमा में घुस गया था. इसके अलावा कई अन्य दल भी सरगुजा के जंगलों में घूम रहे हैं.

संभाग में घूम रहे हाथियों के बड़े दल : बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिला सबसे ज्यादा हाथी प्रभावित है.अंबिकापुर जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में 22 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से घूम रहा है. जिसमें उदयपुर वनपरिक्षेत्र के 9 हाथियों का समूह भी शामिल है.

सरगुजा संभाग में 13 हाथी दल सक्रिय, अलर्ट मोड पर वनविभाग, दहशत में ग्रामीण
कोरिया में जंगल से गांव में घुसे जंबो का आतंक, गुस्से में गांववाले
3 दशक बाद बलरामपुर के इस इलाके में पहुंचे झारखंड के 24 हाथी, सरगुजा वन विभाग के छूटे पसीने


Last Updated : Jan 5, 2024, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details