सरगुजा:जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में तीसरी क्लास में पढ़ने वाला एक बच्चा पिछले कुछ दिनों से शांत रहने लगा था. मां ने जब उससे पूछा तो पहले तो उसने टाल दिया लेकिन जब मां ने गहराई से बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने जो बताया उसके बाद मां के होश उड़ गए.
Surguja Crime News: यदि आपका हंसने खेलने वाला बच्चा गुमसुम दिखने लगे तो तुरंत हो जाए अलर्ट ! - unnatural sexual exploitation Case in Surguja
Surguja Crime News सरगुजा के सीतापुर में एक मासूम बच्चे ने अपनी मां को ऐसी बात बताई जिसे सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद सीधे मां अपने बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 19, 2023, 8:59 AM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 9:06 AM IST
मासूम के साथ नाबालिग ने किया अप्राकृतिक कृत्य: डेढ़ साल पहले 17 अप्रैल साल 2022 को पड़ोस के एक 16 साल के नाबालिग लड़के का जन्मदिन था. नाबालिग खेलने के बहाने उसे अपने घर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया जो उसे काफी अजीब लगा लेकिन बच्चा कुछ कर ना सका. इस घटना के बाद नाबालिग ने बच्चे को धमकी दी कि यदि उसने किसी को ये बात बताई तो कोई बच्चा उसके साथ नहीं खेलेगा. ऐसे में बच्चा डर गया और उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नहीं बताया. इस बात का फायदा उठाकर नाबालिग लड़के ने उसके साथ कई बार इस घटना को अंजाम दिया. बाद में लड़के ने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर बच्चे के साथ ये कृत्य किया. लगभग डेढ़ साल तक तीनों नाबालिग लड़के बच्चे के साथ ये काम करने लगे.
बच्चे की मां ने पुलिस में की शिकायत: अपने बच्चे को लेकर तुरंत मां थाने पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने तीनों लड़कों को धारा 450, 377 व पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कस्टडी में लिया और जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया. एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों लड़कों पर कार्रवाई की गई है.