सरगुजा : एयरपोर्ट कैम्पस में लगे बिजली के 13 खंभों को चोरों ने पार किया है. खंभों का नट खोलकर दीवार तोड़कर चोरी की गई है. इस घटना ने वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की पोल खोल दी है. एक टीआई समेत 24 सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं. इतनी सुरक्षा के बीच चोरी हो जाना सवाल खड़े करता है.मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि चोरी किसी छोटे सामान की नही बल्कि बड़े बिजली के पोल की हुई है.
घटना के बाद जागा पुलिस प्रशासन :घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. लेकिन यहां के लापरवाह पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है. क्योंकि अगर पुलिसकर्मी सही तरीके से ड्यूटी में होते तो चोरी नहीं हो पाती. एयरपोर्ट का काम कर रहे ठेकेदार के मुंशी ने चोरी की शिकायत थाने में की है.
Surguja Crime news : अंबिकापुर दरिमा एयरपोर्ट से इलेक्ट्रिक पोल हुआ गोल - Electric pole stolen from Ambikapur Darima Airport
अम्बिकापुर के दरिमा में बन रहे मां महामाया एयरपोर्ट से उड़ान तो शुरू नहीं हो सकी. लेकिन चोर यहां की स्ट्रीट लाइट ले उड़े. जिले के दोनों मंत्री इस एयरपोर्ट के निर्माण का जायजा लेने पहुंचते रहते हैं. एक बार निर्माण पूरा होने के बाद दोबारा इसे बनाया जा रहा है. जल्द ही एयरपोर्ट की टेस्टिंग की जानी थी. इस बीच एयरपोर्ट जैसे सुरक्षित स्थान में चोरी हो जाना बड़ी बात है.surguja latest news
ये भी पढ़ें -ट्रैफिक व्यवस्था खराब कर रहे अंबिकापुर के बड़े दुकानों पर कार्रवाई
चोरी हुई या नहीं यह भी जांच का विषय :इस संबंध में डीएसपी अखिलेश कौशिक ने कहा "एयरपोर्ट से बिजली खंभे के चोरी होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद यहां आकर यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी कैसे हुई है. जांच की जा रही जांच के बाद ही पता लगेगा कि क्या हुआ था. ठेकेदार के मुंशी ने शिकायत की है. अब देखना ये भी होगा कि वाकई में चोरी हुई या फिर मनगढ़ंत कहानी तो नहीं बनाई जा रही है"