छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा कलेक्टर की अनोखी पहल: बच्चों की आत्मरक्षा के लिए शुरू किया हिम्मत अभियान

सरगुजा कलेक्टर ने बच्चों की आत्मरक्षा (Himmat campaign for self defense of children ) के गुण सिखाने को हिम्मत अभियान की शुरूआत की. इस अभियान के माध्यम से बच्चे आत्मरक्षा कर पाएंगे.

Surguja collector gave self defense to children
सरगुजा कलेक्टर ने बच्चों को आत्मरक्षा

By

Published : Feb 28, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार स्कूली और महाविद्यालयीन छात्रों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को जिले में हिम्मत अभियान की शुरुआत (Himmat campaign for self defense of children) की गई. कलेक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector Sanjeev Kumar Jha) और पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले की उपस्थिति में सोमवार कोराजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय में अभियान का शुभारंभ किया गया. हिम्मत अभियान सरगुजा पुलिस की एक नवाचारी पहल है, जिसमे छात्रों को कॉम्बैट के माध्यम से आत्मरक्षा के शारीरिक दांव-पेंच बताये जाएंगे.

10 दिवसीय कार्यक्रम से बढ़ेगा आत्मविश्वास

कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस 10 दिवसीय कार्यक्रम से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह कार्यक्रम स्कूल कॉलेजों के रूटीन कार्य से हटकर होगा. इससे केवल छात्रों का ही हिम्मत नहीं बढ़ेगा बल्कि परिवार के सदस्यों की भी हिम्मत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जब भी मान-सम्मान पर कोई खतरा आये तो इस कौशल का उपयोग कर उस खतरे से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:सूरजपुर के बसोर जाति ने रोजी-रोटी के लिए बदली जाति, अब खतरे में अस्तित्व

हिम्मत अभियान से बढ़ेगा हिम्मत

अपने आप को इतना सक्षम बनायें कि अपनी रक्षा खुद कर सकें. हिम्मत अभियान की शुरुआती बैच से ही बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि अगले बैच के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें. अगले बैच में आप में से मास्टर ट्रेनर बने.पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने बताया कि सरगुजा पुलिस के माध्यम से नवाचार अभियान हिम्मत की शुरुआत की गई है. छात्राओं को विशेष प्रशिक्षित टीम के माध्यम से सेल्फ डिफेंस सिखाया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details