सरगुजा:संभाग में स्वसहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से माइक्रो फाइनेंस बैंक के ठगी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. एक ही समूह को कई बैंकों से जारी किए गए लोन के मामले में माइक्रो फाइनेंस बैंकों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. ऐसे में अब कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा ने जांच टीम का गठन कर दिया है. जांच के लिए माइक्रो फाइनेंस बैंक को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद जांच में सहयोग नहीं करने वाले बैंकों पर FIR की भी चेतावनी दी गई है.
जांच शुरू हुई तो ग्रामीणों में भी हड़कंप
माइक्रो फाइनेंस बैंक से लोन निकालकर की गई ठगी की जांच पुलिस ने भी शुरू कर दी है. ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाने में बुलवाया जा रहा है, लेकिन पुलिस की पूछताछ की प्रक्रिया से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. डरे हुए ग्रामीण पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंचे. दरिमा क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पूछताछ के नाम पर थाने में घंटों बैठाया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीओपी चंचल तिवारी ने ग्रामीणों को समझाया कि उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करना जरुरी है. बड़ी संख्या में लोगों से ठगी के मामले में सभी से पूछताछ की जानी है. उन्होंने कहा कि इसमें समय भी लग सकता है, इसलिए उन्हें भी जांच में सहयोग करना चाहिए.
जांच टीम का गठन