सरगुजा: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस जंग में कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं. कोई दान करके योगदान कर रहा है तो कोई अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक कर रहा है. ऐसे में हमारे देश के कलाकार भी अपने स्तर पर इस जंग में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं.
मिलिए स्तुति जायसवाल से जो, छत्तीसगढ़ी गीत के जरिए लोगों को कोविड 19 महामारी से बचने के तरीके बता रही हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस गाने के बोल और संगीत का निर्माण खुद स्तुति के पिता राजेश जायसवाल ने किया है. स्तुति का दावा है कि ये गीत न सिर्फ जागरूकता फैलाएगा बल्कि छत्तीसगढ़ वासियों को भी काफी पसंद आएगा.