सरगुजा:राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वापस बुलाया गया था. इनकी वापसी करीब 7 दिन पहले हुई थी. जिन्हें रायगढ़ और दुर्ग जिले में क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन्हें 7 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है.
संयुक्त कलेक्टर और नोडल अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया कि सरगुजा के 17 छात्रों को रायगढ़ में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. जिनकी वापसी 5 अप्रैल को हो गई है. वहीं दुर्ग जिले में क्वॉरेंटाइन हुए 117 छात्रों की वापसी 6 मई को होगी.
विद्यार्थियों को रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
दुर्ग और भिलाई आकर उनके परिजन उन्हें अपने-अपने घर वापस ले जाएंगे. घर रवानगी से पहले परिजनों और विद्धार्थियों को शपथ-पत्र देना होगा. विद्यार्थियों को 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि अब घर में पूरी करनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का पालन करना होगा.