सरगुजा: अंबिकापुर के होलीक्रॉस कन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक अनोखी पहल की है. बेकार पड़े प्लास्टिक के रैपर को इकट्ठा कर जिस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट बनाए गए हैं, उसे वापस भेजा जा रहा है. (Students returned wrapper lying in garbage) होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले कई वर्षों से इस तरह से बिस्किट, चॉकलेट सहित अन्य प्रोडक्ट के रैपर को इकट्ठा कर 25 दिसंबर और नए साल के अवसर पर हर साल उपहार स्वरुप कंपनी को भेज दिया जाता है. Ambikapur latest news
अम्बिकापुर के छात्रों ने कंपनी को रिटर्न किया कचरे में पड़ा रैपर, पीएम ने भी की सराहना - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है सराहना
अम्बिकापुर के इस स्कूल के बच्चों का प्रयास प्लास्टिक वेस्ट के खिलाफ है. एक बड़ा संदेश इन बच्चों ने दिया है, जिससे प्लास्टिक पैकेजिंग कर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों को अन्य ऑप्शन तलाशने की सलाह दी है.(Students returned wrapper lying in garbage) क्रिसमस व न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में वेस्ट मटेरियल पैक कर उन्हीं कंपनियों को भेजा जाता है जिनके द्वारा उस वेस्ट को मार्केट में भेजा गया है. बच्चों के इस प्रयास के सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं. Ambikapur latest news
यह भी पढ़ें:Surguja News पत्रकार को धमकाने वाले कांग्रेस नेता पर एट्रोसिटी केस
पर्यावरण दूषित ना हो, इसलिए उठा रहे कदम: इसी कड़ी में होलीक्रॉस कन्वेंट स्कूल अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने कोविड के दो साल बाद अब फिर से बेकार हुए रैपर को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. (returned wrapper lying in garbage to company) छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्लास्टिक के रैपर मिट्टी, समुद्र में मौजूद जीव जंतुओं सहित पशुओं को भी खासा नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए हम कंपनी को बताना चाहते हैं कि प्लास्टिक की जगह कोई दोबारा उपयोग करने वाली वस्तुओं के साथ अपना प्रोडक्ट बनाने पर विचार करें. जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है सराहना: हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्वीट के जरिए कर चुके हैं. कोरोना काल के पहले जब दिसंबर माह में यह पहल की गई थी तो समाचार के जरिये इसकी जानकारी पीएम मोदी तक पहुंची और उन्होंने न्यूज की लिंक ट्वीट कर इस पहल की सराहना की थी.