छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : स्कूल के टाइम पर छात्रों से करा रहे थे सफाई, छत गिरने से टूटी पसली - सरगुजा स्कूल छात्रों से सफाई

जिले के सीतापुर हाईस्कूल में स्कूल के टाइम पर दो छात्रों से स्कूल भवन के छत की सफाई कराई जा रही थी, जिसमें छत की जर्जर एस्बेस्टस शीट गिरने से दोनों छात्र घायल हो गए.

जर्जर एस्बेस्टस शीट गिरने से दो छात्र घायल

By

Published : Sep 22, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सीतापुर हाईस्कूल भवन के छत की सफाई के दौरान एस्बेस्टस शीट टूटने से दो छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्कूल के टाइम पर हुई इस घटना से स्कूल प्रबंधन और छात्रों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले में छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही की बात सामने आ रही है.

जर्जर एस्बेस्टस शीट गिरने से दो छात्र घायल

जर्जर एस्बेस्टस शीट गिरने से हुआ हादसा
शनिवार को शासकीय बालक हाईस्कूल परिसर में स्थित स्कूल भवन के छत की सफाई का काम चल रहा था. स्कूल छत की सफाई के लिए स्कूल के दो छात्र अल्ताफ और अतुल लकड़ा को स्कूल के NCC अधिकारी सुनील गुप्ता ने छत पर चढ़ाया था. दोनों छात्रों में एक छात्र सीतापुर का रहने वाला है, तो दूसरा ग्राम तेलाइधार का और दोनों ही NCC में हैं.

बताया जा रहा है कि स्कूल भवन की छत एस्बेस्टस शीट वाली है. रविवार सुबह लगभग 11 बजे स्कूल समय में चल रही सफाई के दौरान अचानक ही स्कूल के छत की जर्जर एस्बेस्टस शीट अचानक ही टूट गई, जिससे दोनों छात्र ऊपर से सीधे नीचे गिर गए. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर, नहीं होंगे लोकोत्सव और प्रदर्शनी

स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
घटना में एक छात्र के पैर की हड्डी टूट गई है, तो दूसरे छात्र की पसली टूट गई है. इस घटना में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल भवन की छत जर्जर होने के बाद भी छात्रों को बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के छत पर चढ़ा दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले में चुप्पी साध ली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details