सरगुजा: सीतापुर हाईस्कूल भवन के छत की सफाई के दौरान एस्बेस्टस शीट टूटने से दो छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्कूल के टाइम पर हुई इस घटना से स्कूल प्रबंधन और छात्रों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस मामले में छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही की बात सामने आ रही है.
जर्जर एस्बेस्टस शीट गिरने से हुआ हादसा
शनिवार को शासकीय बालक हाईस्कूल परिसर में स्थित स्कूल भवन के छत की सफाई का काम चल रहा था. स्कूल छत की सफाई के लिए स्कूल के दो छात्र अल्ताफ और अतुल लकड़ा को स्कूल के NCC अधिकारी सुनील गुप्ता ने छत पर चढ़ाया था. दोनों छात्रों में एक छात्र सीतापुर का रहने वाला है, तो दूसरा ग्राम तेलाइधार का और दोनों ही NCC में हैं.