छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

8वीं का छात्र सिद्धार्थ बना नगर निगम का महापौर

student siddharth became mayor अम्बिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने एक बच्चे को अंबिकापुर का महापौर बना दिया. महापौर ने बच्चे की इच्छा पूरी करते हुये उसे एक दिन का मेयर घोषित किया. मेयर ने ससम्मान के साथ खुद बच्चे को अपनी कुर्सी पर बिठाया. बच्चे को शुभकामनाएं दी.Ambikapur Municipal Corporation

Student became mayor in Ambikapur Municipal Corporation
अम्बिकापुर नगर निगम में छात्र बना महापौर

By

Published : Nov 18, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: student siddharth became mayor अंबिकापुर शहर के पुराने शासकीय स्कूल के एक छात्र को 1 दिन के लिए नगर निगम अंबिकापुर का महापौर बनाया गया. छात्र अंबिकापुर केदारपुर शासकीय स्कूल के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत है. आप सोचेंगे की कार्यकाल पूरा नहीं हुआ, अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं, कोई चुनाव भी नहीं फिर भला कोई महापौर कैसे बन गया.Ambikapur Municipal Corporation

अम्बिकापुर नगर निगम में छात्र बना महापौर


महापौर ने बच्चे की इच्छा पूरी की: असल मे यह अधिकार खुद अम्बिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने एक बच्चे को दिया. महापौर ने बच्चे की इच्छा पूरी करते हुये उसे एक दिन का मेयर घोषित किया. मेयर ने ससम्मान के साथ खुद बच्चे को अपनी कुर्सी पर बिठाया. बच्चे को शुभकामनाएं दी. इस दौरान मेयर ने बच्चे से कुछ सवाल भी पूछे जिनके जवाब उसने बेबाकी से दिये.ambikapur latest news

यह भी पढ़ें: Jagdalpur crime news जगदलपुर में तलवार लहराने वाले बदमाश अरेस्ट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो


महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने बताया: महापौर ने कहा कि "छात्र सिद्धार्थ सिंह ने महापौर की कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद केदारपुर शासकीय स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका छात्र को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. मैंने छात्र से कई सवाल जवाब किए. सभी सवालों के छात्र ने सही जवाब दिये." उसके बाद मैं काफी खुश हुआ और आठवीं कक्षा के छात्र को महापौर की कुर्सी पर बैठाया" वहीं छात्र के चेहरे पर भी खुशी की झलक देखने को मिली. बच्चों को पढ़ाई के प्रति और जागरूक करने और मनोबल को बढ़ावा देने में यह एक सफल प्रयास साबित होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details