सरगुजा:अंबिकापुर में चीन से लौटे छात्र का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है. जिला चिकित्सालय अंबिकापुर को छात्र के जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें छात्र में किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं पाया गया है.
चीन से लौटे छात्र के रिपोर्ट में नहीं पाया गया कोई इन्फेक्शन, जांच रिपोर्ट नार्मल
चीन से अंबिकापुर लौटे छात्र का कोरोना वायरस का टेस्ट रिपोर्ट जिला चिकित्सालय पहुंच गया है. छात्र में किसी प्रकार के इन्फेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस सिसोदिया ने बताया कि छात्र पूरी तरह से स्वस्थ है. छात्र में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन नहीं है. बता दें, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार प्रत्येक संदिग्ध का उच्च संरक्षण में इलाज किया जा रहा है. सभी का सैंपल जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है. डॉक्टर ने कोरोना वायरस संबंधित किसी भी तरह की भ्रांति को नहीं फैलाने का सभी से अनुरोध किया है.
छात्र की जांच इंडियन मेडिकल रिसर्च सेंटर के वायरोलॉजी विभाग पुणे में हुआ है, जो भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस राष्ट्रीय संस्थान में विश्व के सबसे बेहतरीन चिकित्सा तकनीक से लैस पैथोलॉजी डिपार्टमेंट है.