सरगुजा: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया गांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता की समस्याएं सुनीं और कई विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान मंत्री ने मंच से बड़ी बात कह दी. सिंहदेव ने ग्रामीणों को निजी सलाह देते हुए कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट में जमीन देने के मामले में किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. आप चाहेंगे तभी आपकी जमीन अभ्यारण्य में जाएगी.
मंत्री ने खम्हरिया गांव में 50 लाख के सामुदायिक भवन और फतेहपुर में घुनघुट्टा नहर के पक्कीकरण का शिलान्यास किया. वहीं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उदयपुर में एकलव्य विद्यालय की सौगात क्षेत्र की जनता को दी. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उदयपुर की जनता ने विकास कार्य संबंधित कई मांगें रखी हैं. जनता की मांगों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.