सरगुजा: छत्तीसगढ़ की सियासत में आने वाला जून का महीना बेहद खास है. 17 जून यह वो तारीख है, जिस दिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के ढाई साल पूरे होंगे. छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तय करने के समय चर्चा में रहे ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले पर सबकी नजरें टिकी हुई है. टीएस सिंहदेव के प्रभाव वाले क्षेत्र में इसे लेकर खासी चर्चा रहती है. क्या कांग्रेस आलाकमान टीएस सिंहदेव को वाकई में ढाई साल बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाएगा?
हालांकि इस कयास को मुख्यमंत्री बघेल अफवाह बात चुके हैं, लेकिन टीएस सिंहदेव ने कभी इस इस संभावना से इनकार नहीं किया है. एक बार फिर सरगुजा पहुंचे टीएस सिंहदेव ने इस सवाल पर रहस्य बरकरार रखने वाला बयान दिया है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'राहुल और सोनिया जी का निर्णय है, ढाई साल की बात मन में नहीं रखनी चाहिए, राहुल जी और सोनिया जी जो निर्णय लेंगे उस पर हम सब चलेंगे'.