सरगुजा: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने केंद्र सरकार द्वारा परिवहन नियमों में बदलाव को अव्यवहारिक बताया है. ETV भारत से बातचीत के दौरान अमरजीत ने कहा कि सावन के अंधे को सब हरा-हरा दिखता है. उनको लगता है उनके यहां सब ठीक चल रहा है तो कुछ भी नियम बनाएंगे. यह नियम व्यवहारिक नहीं है.
केंद्र के नए ट्रैफिक नियमों पर बोले मंत्री अमरजीत भगत, 'सावन के अंधे को सब हरा-हरा दिखता है' - केंद्र सरकार का ट्रैफिक नियम
राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार के नए परिवहन नियम के बारे में अपनी राय दी है. उन्होंने इस नियम को अव्यवहारिक बताया है.
मंत्री ने कहा कि 'अगर कोई बच्चा ट्यूशन जाता है या कोई किसी रिश्तेदार को छोड़ने जाता है, तो क्या उसका चालान कर दिया जाएगा. ये गलत है. यहां ढंग की सड़कें तो है नहीं फिर इतना जुर्माना कैसे. छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं होगा.'
मंत्री ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को कड़ा करने की जरूरत है उसे सख्त बनाईए, सख्ती से कार्रवाई कीजिए. ऐसे फरमानों से कुछ नहीं होगा. बहरहाल मंत्री अमरजीत ने छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा साफ कर दी है कि केंद्र सरकार के नए परिवहन नियम को लागू नहीं किए जाएंगे.