सरगुजा:कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ शुरू हुई जंग में अंबिकापुर की जनता शत प्रतिशत केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद रविवार 22 मार्च को पूरा शहर बंद है. मेडिकल सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद है. पुलिसकर्मी हर चौक-चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात हैं.
कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ अंबिकापुर, दिखा जनता कर्फ्यू का व्यापक असर - curfew news
कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ अंबिकापुर ने एकजुटा दिखाई है. आज सुबह से ही लोग अपने घर में कैद हैं. अंबिकापुर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है.
डिजाइन फोटो
इस कर्फ्यू में लॉ एंड आर्डर बिगड़ने जैसी कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई है. बल्कि लोग खुद ही खुद पर कर्फ्यू लगा चुके हैं. ETV भारत भी आपसे अपील करता है कि कोरोना वायरस से बच कर रहें. घर पर रहना ही रहें और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहें.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST