सरगुजा: कोरोना काल में एक ओर जहां जिले की पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम, हिस्ट्री ट्रेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के परिपालन में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों को रोकने और वाहन चालकों से मोटरयान नियमों को पालन कराने को लेकर भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
स्पीड रडार से मापी गई वाहनों की गति ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन व मार्गदर्शन में कटघोरा अनुविभाग के पुलिस अधिकारी पंकज पटेल ने बांगों व मोरगा थाना क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले ड्राइवरों की धरपकड़ की है. साथ ही तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहनों की गति भी स्पीड रडार से मापी गई. इसके अलावा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा गया.
कोरबा: ट्रैफिक पुलिस को मिला बॉडी वार्न कैमरा, हर हरकत पर कड़ी नजर
पुलिस अधिकारी पंकज पटेल ने चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें वाहनों की बेलगाम रफ्तार को कम करने के साथ आम वाहन चालकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने के निर्देश मिले हैं. इसी कड़ी में अम्बिकापुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसियां के पास एक प्वाइंट स्थापित किया गया था. यहां स्पीड रडार गन से वाहनों की गति मापी गई और गति नियंत्रण का उल्लंघन करने वाले चालकों पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई भी की गई.
उन्होंने बताया कि बतौर अर्थदंड दर्जन भर वाहनों से करीब 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी एसपी के निर्देश पर मोटरयान अधिनियम के तहत वाहनों की गति की जांच जारी रहेगी. इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसडीओपी पंकज पटेल के साथ उनके मातहत बांगों प्रभारी अनिल पटेल व मोरगा चौकी प्रभारी महेंद्र पांडे मौजूद रहे.