सरगुजा: हर बच्चे को जीने का अधिकार दीजिए, इस सोच के साथ सेवा भारती संस्था मानवता के सही मायनों को साकार कर रही है. नवजात बच्चे, जिन्हें यह भी नहीं पता कि वो इस दुनिया कैसे आया, इन्हें जब लोग झाड़ियों, नालियों में फेंक देते हैं, पालने में छोड़ जाते हैं. ऐसे बच्चों को मातृ छाया में आसरा दिया जाता है. इनका लालन-पालन किया जाता है. इतना ही नहीं यहां बच्चों को सेहतमंद खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान भी रखा जाता है.
महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित इस संस्था में काम करने वाले लोग इन बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. बता दें कि साल 2013 में संस्था ने यहां काम शुरू किया था और अब तक इसमें कुल 86 बच्चे आ चुके हैं, जिनमें 40 बालक और 46 बालिका हैं. संस्था की ओर से कारा (भारत में बच्चे को गोद लेने के लिए कार्यरत शासकीय संस्था) के माध्यम से अब तक 36 बच्चों को गोद लिया जा चुका है, जिसमें से 33 बच्चे देश, तो वहीं 3 बच्चों को विदेशी दंपति गोद लेकर अपने साथ विदेश ले जा चुके हैं.