छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : अस्पतालों और नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी के कैसे हैं इंतजाम ? - सरगुजा में आग से निपटने के इंतेजाम

कई राज्यों में हुए अग्निकांड के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अस्पतालों और नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी सुनिश्चित करने को कहा है. यह भी कहा गया है कि देश कोरोना वायरस से निपटने के अभियान में जुटा हुआ है. लिहाजा संकट की घड़ी में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. ETV भारत ने अंबिकापुर जिला अस्पताल समेत नव निर्मित मातृ शिशु अस्पताल में फायर सेफ्टी का जायजा लिया.

-provision-of-fire-safety-in-hospitals-and-nursing-homes
अस्पतालों और नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी के कैसे हैं इंतजाम ?

By

Published : Dec 13, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पताल के अधीन मातृ शिशु अस्पताल के भवन में अग्निशमन का बड़ा संयत्र लगाया गया है. इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर किया जा सकता है. पुरानी बिल्डिंग में अलग-अलग जगह पर अग्निशामक यंत्र लगाए गये हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के मुताबिक पुराने भवन में भी सेंट्रलाइज यूनिट लगाई जाएगी. इंजीनियर ने सर्वे कर लिया है और प्रस्ताव मंगाया गया है. जल्द ही इसकी कवायद शुरू की जाएगी.

अस्पतालों और नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी के कैसे हैं इंतजाम ?

पढ़ें:कवर्धा: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

फायर सेफ्टी की टीम देती है ट्रेनिंग

फायर सेफ्टी की टीम लगातार स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में जाकर फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण देती है ताकि अलग-अलग तरह के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर सकें. यह ट्रेनिंग भी दी जाती है कि आग लगने और आग से जल जाने पर किन सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना है. फायर सेफ्टी के स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी का कहना है कि वो समय-समय पर ऐसी संस्थानों की जांच करते हैं. भवन निर्माण के समय भी फायर सेफ्टी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण का काम किया जाता है.

पढ़ें:VIDEO: बोर से अपने आप निकलने लगी आग, लपटें देख लोग हुए हैरान

नोटिस, जांच और मॉनिटरिंग

जिले में संचालित नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर फायर सेफ्टी की जांच कराने के लिये नोटिस जारी करता है. इसकी जांच भी कराई जाती है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल प्रसाद के मुताबिक लाइसेंस की प्रक्रिया फायर सेफ्टी विभाग करता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी इसकी मॉनिटरिंग करता है.

ईटीवी की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि फायर सेफ्टी के लिए जांच की जा रही है. डॉक्यूमेंट को रिन्यु करने के लिए नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. फायर सेफ्टी के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details