सरगुजा: मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पताल के अधीन मातृ शिशु अस्पताल के भवन में अग्निशमन का बड़ा संयत्र लगाया गया है. इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर किया जा सकता है. पुरानी बिल्डिंग में अलग-अलग जगह पर अग्निशामक यंत्र लगाए गये हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के मुताबिक पुराने भवन में भी सेंट्रलाइज यूनिट लगाई जाएगी. इंजीनियर ने सर्वे कर लिया है और प्रस्ताव मंगाया गया है. जल्द ही इसकी कवायद शुरू की जाएगी.
पढ़ें:कवर्धा: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
फायर सेफ्टी की टीम देती है ट्रेनिंग
फायर सेफ्टी की टीम लगातार स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में जाकर फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण देती है ताकि अलग-अलग तरह के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर सकें. यह ट्रेनिंग भी दी जाती है कि आग लगने और आग से जल जाने पर किन सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना है. फायर सेफ्टी के स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी का कहना है कि वो समय-समय पर ऐसी संस्थानों की जांच करते हैं. भवन निर्माण के समय भी फायर सेफ्टी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण का काम किया जाता है.