अंबिकापुर: पुलिस विभाग ने इंफेक्शन से बचने के लिए डायल 112 की टीम के लोगों को विशेष किट दी है. कई बार 112 की टीम के लिए ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिसमें वे सीधे मरीजों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में टीम को संक्रमण न हो इसलिए ये किट दी गई है.
छत्तीसगढ़ में नंबर 112 डायल करते ही आपातकालीन सेवाएं जैसे पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड 10 मिनट के अंदर आ जाती हैं. इस आपातकालीन सुविधा के मिलने से सरगुजा के लोगों को अच्छा लाभ मिल पा रहा है. 24 घण्टे डायल 112 की टीम किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद रहती है.