छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: 112 की टीम को इससे बचने के लिए मिली विशेष किट - आपातकालीन सेवा

इंफेक्शन से बचने के लिए डायल 112 की टीम के लोगों को विशेष किट दी है. कई बार 112 की टीम के लिए ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिसमें वे सीधे मरीजों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में टीम को संक्रमण न हो इसलिए ये किट दी गई है.

संक्रमण से बचने के लिए किट

By

Published : Jun 1, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: पुलिस विभाग ने इंफेक्शन से बचने के लिए डायल 112 की टीम के लोगों को विशेष किट दी है. कई बार 112 की टीम के लिए ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिसमें वे सीधे मरीजों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में टीम को संक्रमण न हो इसलिए ये किट दी गई है.

संक्रमण से बचने के लिए दिया गया किट

छत्तीसगढ़ में नंबर 112 डायल करते ही आपातकालीन सेवाएं जैसे पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड 10 मिनट के अंदर आ जाती हैं. इस आपातकालीन सुविधा के मिलने से सरगुजा के लोगों को अच्छा लाभ मिल पा रहा है. 24 घण्टे डायल 112 की टीम किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद रहती है.

आपातकालीन सूचना मिलते ही फौरन रवाना होती है 112
112 की टीम को किसी भी प्रकार की जब आपातकालीन सूचना प्राप्त होती है ,तो वह मौके के लिये रवाना होती है और लोगों की मदद करती है.

संक्रमण का बना रहता है खतरा
कई बार 112 की टीम के लिए ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिसमें वे सीधे मरीजों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में टीम को संक्रमण न हो इसलिए ये किट दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details