छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में 7 थाना प्रभारियों का तबादला, SI को थाने की जिम्मेदारी पर उठे सवाल - सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा

सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने 7 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं एसआई रुपेश नारंग को सीतापुर थाने की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

SP TR Koshima transferred 7 police in-charges in Surguja
सरगुजा में 7 थाना प्रभारियों का तबादला

By

Published : Oct 29, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:एसपी ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से एक बार फिर प्रसाशनिक सर्जरी की है. बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए हैं. जबकि कई टीआई को लाइन अटैच भी किया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी टीआर कोशिमा ने सीतापुर थाना प्रभारी मनीष धुर्वे को रक्षित केंद्र भेजा है. साथ ही उन्हें एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ किया है. इसके साथ ही लखनपुर टीआई मनोज कुमार प्रजापति को रक्षित केंद्र भेजा गया है.

सरगुजा में 7 थाना प्रभारियों का तबादला

वहीं एसपी कोशिमा ने रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक सुधीर मिंज को लखनपुर थाने का प्रभारी बनाया है, जबकि उप निरीक्षक रुपेश नारंग को रक्षित केंद्र से थाना सीतापुर का टीआई बनाया गया है. वहीं एसआई बृजनाथ पैंकरा को लखनपुर थाने से रक्षित केंद्र, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिन्हा को लखनपुर से रक्षित केंद्र, महिला आरक्षक रीना दुबे को मणीपुर चौकी से लुंड्रा थाना भेजा गया है, लेकिन एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में चर्चाएं भी शुरू हो गई है.

सीतापुर में अवैध रेत खनन पर चढ़ा सियासी रंग, अमरजीत भगत पर लगे ये आरोप

एसआई रुपेश नारंग को जिम्मेदारी देने पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक आईजी रतन लाल डांगी ने निर्देश दिया था, जिसमें टीआई के रक्षित केंद्र में रहते हुए उससे निचले स्तर के अधिकारी एसआई और एएसआई को थानों की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में एसआई रुपेश नारंग को सीतापुर थाने की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

अधिकारियों पर विभागीय जांच जारी

इधर इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाइन में मौजूद ज्यादातर निरीक्षकों पर जांच चल रही है, जबकि जिन टीआई को हटाया गया है. उनपर भी विभागीय जांच चल रही है. वहीं कुछ निरीक्षक ऐसे हैं, जिन्हे पहले जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों पर खरा नहीं उतर सके. ऐसे में एसआई को थाने की जिम्मदारी दी गई है.

सरगुजा: दिवाली और दुर्घटनाओं के लिए कितना तैयार है अंबिकापुर नगर निगम?

एसआई स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी
सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने कहा कि थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए हैं. कुछ निरीक्षक पर विभागीय जांच चल रही है. इस लिए उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है. इसलिए एसआई स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details