सरगुजा:एसपी ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से एक बार फिर प्रसाशनिक सर्जरी की है. बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए हैं. जबकि कई टीआई को लाइन अटैच भी किया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी टीआर कोशिमा ने सीतापुर थाना प्रभारी मनीष धुर्वे को रक्षित केंद्र भेजा है. साथ ही उन्हें एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ किया है. इसके साथ ही लखनपुर टीआई मनोज कुमार प्रजापति को रक्षित केंद्र भेजा गया है.
वहीं एसपी कोशिमा ने रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक सुधीर मिंज को लखनपुर थाने का प्रभारी बनाया है, जबकि उप निरीक्षक रुपेश नारंग को रक्षित केंद्र से थाना सीतापुर का टीआई बनाया गया है. वहीं एसआई बृजनाथ पैंकरा को लखनपुर थाने से रक्षित केंद्र, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिन्हा को लखनपुर से रक्षित केंद्र, महिला आरक्षक रीना दुबे को मणीपुर चौकी से लुंड्रा थाना भेजा गया है, लेकिन एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में चर्चाएं भी शुरू हो गई है.
सीतापुर में अवैध रेत खनन पर चढ़ा सियासी रंग, अमरजीत भगत पर लगे ये आरोप
एसआई रुपेश नारंग को जिम्मेदारी देने पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक आईजी रतन लाल डांगी ने निर्देश दिया था, जिसमें टीआई के रक्षित केंद्र में रहते हुए उससे निचले स्तर के अधिकारी एसआई और एएसआई को थानों की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में एसआई रुपेश नारंग को सीतापुर थाने की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.