छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: एसपी की नाराजगी के बाद एक्शन में पुलिस, 25 बदमाश गिरफ्तार - एसपी टीआर कोशिमा ने ली बैठक

जिल में बढ़ते क्राइम पर रोक लगाने के लिए एसपी टीआर कोशिमा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 11 स्थायी वारंटियों के साथ 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

sarguja news
सरगुजा में अपराधियों की खैर नहीं

By

Published : Mar 3, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाःजिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी टीआर कोशिमा ने पुलिस विभाग की बैठक ली. बैठक में एसपी ने बढ़ते क्राइम पर चिंता जताई. साथ ही विभिन्न प्रकरणों के निराकरण और स्थायी/अस्थायी वारंटी पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही.

सरगुजा में अपराधियों की खैर नहीं

बैठक के बाद सीतापुर पुलिस थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 15 दिनों तक स्थायी वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई. थाना प्रभारी सीतापुर और उनके टीम के प्रयास से 11 स्थायी वारंटियों और 25 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.

वांटेड अपराधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की फोटो वायरल

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

ईटीवी भारत से बात करते हुए थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि एसपी टीआर सरगुजा के दिशा-निर्देश में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details