छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में बेहतर पुलिसिंग पर क्या बोले SP अमित तुकाराम काम्बले?

सरगुजा में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में निरंकुश हो चुकी सरगुजा पुलिस बीते कुछ महीनों से चुस्त दुरुस्त दिख रही है. विशेषकर नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और ना सिर्फ कार्रवाई बल्कि पुलिस समाज से नशा खत्म करने की दिशा में भी प्रयास कर रही है. पुलिस की कार्यशैली और नए प्लान को लेकर ETV भारत ने एसपी अमित तुकाराम काम्बले से बातचीत की.

SP Amit Tukaram Kamble
SP अमित तुकाराम काम्बले

By

Published : Nov 20, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: देश के लोकतांत्रिक ढांचे (Democratic Structure) के जरिये समाज को चलाने में जितनी महत्वपूर्ण सृजन कर्ता प्रशासनिक इकाइयां महत्वपूर्ण है. उतनी ही महत्वपूर्ण रक्षा से जुड़े मामले भी है. प्रशासनिक प्रगति के साथ समाज में शांति और खुशहाली बरकरार रखने में राज्य की पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका में होती है. ऐसे में अगर किसी जिले में बेहतर पुलिसिंग होती है तो समाज में भी बड़े बदलाव दिखते हैं.

नशे के खिलाफ बड़ा अभियान

सालों से अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था (Crime Control and Law and Order) में निरंकुश हो चुकी सरगुजा पुलिस बीते कुछ महीनों से चुस्त दुरुस्त दिख रही है. विशेषकर नशे के खिलाफ सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ने बड़ी कार्रवाई की है और ना सिर्फ कार्रवाई बल्कि पुलिस समाज से नशा खत्म करने की दिशा में भी प्रयास कर रही है. पुलिस की कार्यशैली और नए प्लान को लेकर ETV भारत ने एसपी अमित तुकाराम काम्बले (SP Amit Tukaram Kamble) से बातचीत की. उन्होंने कई अहम पहलुओं की जानकारी दी और लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

बेहतर पुलिसिंग पर क्या बोले SP अमित तुकाराम काम्बले

1 करोड़ 10 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

सरगुजा में नशे के खिलाफ कार्रवाई (Action against drugs in Surguja) करते हुए पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख की ब्राउन शुगर और हेरोइन जब्त की है. इतना ही नहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही को छोटी कार्रवाईयां जारी हैं. वर्षों से चल ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ भी पुलिस ने बड़े बुकी को गिरफ्तार किया है. जिसमें 10 करोड़ से अधिक के ट्रांजैक्शन की बात सामने आई थी.

10 दिन में सुलझाती भी अंधे कत्ल की गुत्थी

एसपी अमित तुकाराम काम्बले (SP Amit Tukaram Kamble) ने बताया की एक साल में ही 6 करोड़ का टर्न ओवर पाया गया है. सट्टे के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है. इस काम में सीएसपी शहर को जिम्मेदारी दी है. वो एक्सपर्ट की टीम बनाकर पड़ताल में लगे हैं. इतना ही नहीं इन दिनों सरगुजा पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी 10 दिनों में ही सुलझाई और कुछ पुराने अनसुलझे मामलों की भी जड़ तक पहुंचकर आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लाई.

शिकायत से पहले ही पहुंच जाती है पुलिस

इन दिनों सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ने एक नया काम शुरू किया है. जिसके तहत एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी और टीआई रोजाना शाम को 3 से 4 घण्टे पैदल शहर के भ्रमण में निकलते हैं. जिससे शहर की वास्तविकता से ये खुद अवगत होते हैं और लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी दिखती है. भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के भी तरीके पता चलते हैं. शहर में कौन किस तरह से बर्ताव करता है. इसकी जानकारी के लिए पुलिस को किसी की शिकायत आने का इंतजार नहीं करना पड़ता. भ्रमण के दौरान वो खुद समस्याओं से रूबरू होते हैं और उसका निराकरण हो जाता है.

ट्रैफिक कंट्रोल करना बड़ी चुनौती

अम्बिकापुर शहर (Ambikapur City) में सबसे महत्वपूर्ण काम है ट्रैफिक कंट्रोल करना यहां बाजार में त्योहारों के समय भयंकर जाम की स्थिति निर्मित होती थी. लेकिन हाल ही में दीपावली और छठ के पर्व के लिये ऐसी व्यवस्था बनाई गई कि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी. वन वे ट्रैफिक और रुट डाइवर्ट कर ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर वासियों को राहत दी.

नवा बिहान योजना

अब तक पुलिस सिर्फ नशे के खिलाफ कार्रवाई करती थी. नशे के समान बेचने और खरीदने वालों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशे का सामान जब्त कर सबंधित धाराओं के तहत जेल भेजकर विभाग में अपना प्रदर्शन उत्कृष्ट करती थी. लेकिन अब पुलिस कुछ ऐसा करने जा रही है, जिससे जड़ से नशे को खत्म करने में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत पहले चरण में नशे के सौदागरों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है और पकड़े गये आरोपियों से उनके खरीददारों की सूची बनवाई जा रही है. यह सूची उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए नहीं बल्कि उन्हें परामर्श केंद्र में बुलाकर नशे की स्थिति के आधार पर उनकी काउंसलिंग, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारीज (Brahma Kumaris) के माध्यम से उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेगी.

बदमाशों को पकड़कर तैयार होता है डाटा

अधिक एडिक्शन की शक्ल में ऐसे लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में भेजने के लिये समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) भी साथ है. इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो नशा मुक्ती केंद्र का खर्च वहन नहीं कर सकते. उनके खर्च की व्यवस्था भी सरगुजा पुलिस की ओर से किया जाएगा. नशे की कार्रवाई में पकड़े गये आरोपियों से प्राप्त जानकारी से लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है. अब पुलिस इन लोगों तक अपनी सहयोगी संस्थाओं की मदद से पहुंचेगी और नशा छोड़ने में इनकी हर संभव मदद करेगी.

हेल्पलाइन नंबर जारी

बड़ी बात यह है कि आम तौर पर नशा करने वाले पुलिस से दूसरे भागते थे, क्योंकि कार्रवाई और जेल जाने का डर इन्हें लगा रहता था. लेकिन अब नशे के आदि लोगों को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि वो खुद परामर्श केंद्र जाकर या जारी हेल्प लाइन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. 6266886061 सरगुजा पुलिस के नशा मुक्ति परामर्श केंद्र (De-addiction counseling center Surguja) के इस मोबाइल नंबर पर नशे से सबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आप भी दे सकते हैं. अगर आपके क्षेत्र में कोई नशे का सामना बेच रहा है या युवा उस क्षेत्र में नशे का इस्तेमाल करने आते हैं या फिर परिवार में कोई नशे का आदि हो चुका है. ऐसी स्थिति में इस नंबर पर सूचना देने पर सरगुजा पुलिस की टीम खुद आपकी मदद करने पहुचं जायेगी.

पुलिस के साथ सहयोग करे जनता: एसपी

एसपी अमित तुकाराम काम्बले (SP Amit Tukaram Kamble) ने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा की हर व्यक्ति पुलिस है. हम वर्दी में पुलिस हैं. आप बिना वर्दी के पुलिस हो, आप के पास जो भी जानकारी है. उसे पुलिस से साझा करें. कोई फीडबैक है तो पुलिस को बताएं पुलिस हमेशा आपका सहयोग करेगी और लोगों से मिली जानकारी के जरिये अपराध नियंत्रण में और बेहतर काम कर सकेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details