छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

sarguja crime news: देर रात घर आने पर टोका, तो कलयुगी बेटों ने मिलकर कर दी पिता की हत्या

सरगुजा में तरह तरह के कारनामे देखने को मिलते हैं. इस मामले मे दो बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. मृतक के दोनों बेटों को पिता ने रात मे देर से घर आने पर डाटा तो दोनों ने लकड़ी के डंडे से पिता की पिटाई कर दी. इस घटना से मृतक बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान पिता मौत हो गई. मामले मे पुलिस ने आरोपी बेटे के साथ दूसरे नाबालिग पुत्र को भी पकड़ लिया है. sons killed their father together in sarguja

sarguja crime news
सरगुजा क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 14, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:मामला सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र का है. यहां 11 मार्च की रात धरमू मांझी के दोनों बेटे रात में देर से घर आए. धरमू ने बड़े बेटे भूखल मांझी और दूसरे नाबालिग बेटे को देर रात से घर आने पर डांटा. जिस पर दोनों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने पिता की ही डंडे से पिटाई कर दी. बेटों ने पिता को इतना मारा था कि वो अधमरा हो चुका था. घटना के दूसरे दिन 12 मार्च को धरमू मांझी को इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. इसी दिन इलाज के दौरान धरमू की मौत हो गई.

हत्या का अपराध दर्ज: मौत होने के बाद अस्पताल पुलिस ने केस दर्ज कर सीतापुर पुलिस को डायरी भेज दी. सीतापुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के दोनों पुत्र भूखल साय माझी और दूसरे नाबालिग पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 और 34 का अपराध दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:protect your garden in summer: गार्डन के शौकीन है तो जानिए गर्मी में कैसे करें अपने बगीचे की देखभाल !


नाबालिग को बाल न्यायालय में किया पेश: अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी भूखल और उसके नाबालिग भाई को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से पिता की पिटाई की थी. पुलिस को वारदात वाली जगह से मिले सबूत और दोनों के बयान के आधार पर बड़े भाई को न्यायिक अभिरक्षा में और नाबालिग को बाल न्यायालय में भेजा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details