सरगुजा :जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटिया में मामूली विवाद में एक दामाद ने (Son in law arrested for killing father in law in Surguja) अपने ससुर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया था. ससुर की हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि उसने अपने दामाद को कोई काम-धाम करने की सलाह दे दी थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी दामाद ने ससुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप
यह है मामला
जानकारी के अनुसार रामरतन (21 वर्ष) पिता स्व भवर सिंह सूरजपुर जिले के बेलटिकरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी शादी खुटिया के शिवबालक की बेटी गीता गोंड़ से हुई है. वह पिछले 04-05 महीने से खुटिया स्थित अपनी ससुराल में ही रह रहा था. लगातार उसे ससुराल में रहते और कोई काम-धाम पर नहीं जाता देख उसके ससुर शिवबालक का रामरतन के साथ विवाद होता रहता था. बीते 22 फरवरी की सुबह भी शिवबालक का दामाद से विवाद हुआ. फिर दोपहर में रामरतन पड़ोसी के घर बैठा था. उस समय भी उसका ससुर उसे काम-धाम कर लेने की बात कहकर विवाद करने लगा. आनन-फानन में गुस्साए रामरतन ने बगल में रखे डंडे से अपने ससुर के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. शिवबालक वहीं गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई.
सूरजपुर के बेलटिकरी में छुपा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. टीम गठित कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामरतन सूरजपुर के बेलटिकरी गांव में छुपा है. उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.