सरगुजा:अंबिकापुर के बरेजपार में सोल्ड बाइक चोरी हो गई. चोरी की वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें: खाकी पर दाग: चोरी के आरोप में दरिमा थाने के 2 पुलिसकर्मी निलंबित
बरेजपार के नासिर हुसैन ने बताया अपनी बुलेट घर के सामने खड़ी कर घर में काम कर रहा था. जब घर से बाहर निकलकर देखा, तो खड़ी गाड़ी अपनी जगह से गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कोई पता नहीं चला. तब गाड़ी मालिक ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. कैमरे में गाड़ी चोरी करते युवक की तस्वीर कैद हो गई है.
पढ़ें: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार