छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर के बरेजपार में नई बाइक चोरी - अंबिकापुर में बाइक चोरी

अंबिकापुर के बरेजपार में सोल्ड बाइक चोरी हो गई है. चोर ने वारदात को शातिराना तरीके से अंजाम दिया है. बाइक को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर फरार हो गया. वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

sold-bike-theft-in-barejpar-of-ambikapur
अंबिकापुर के बरेजपार में सोल्ड बाइक चोरी

By

Published : Feb 1, 2021, 3:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर के बरेजपार में सोल्ड बाइक चोरी हो गई. चोरी की वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

अंबिकापुर के बरेजपार में सोल्ड बाइक चोरी

पढ़ें: खाकी पर दाग: चोरी के आरोप में दरिमा थाने के 2 पुलिसकर्मी निलंबित

बरेजपार के नासिर हुसैन ने बताया अपनी बुलेट घर के सामने खड़ी कर घर में काम कर रहा था. जब घर से बाहर निकलकर देखा, तो खड़ी गाड़ी अपनी जगह से गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कोई पता नहीं चला. तब गाड़ी मालिक ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. कैमरे में गाड़ी चोरी करते युवक की तस्वीर कैद हो गई है.

पढ़ें: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज

नासिर हुसैन ने बताया घर के पास एक युवक आया. पहले रेकी कर बुलेट की चोरी की. इसके बाद वहां से फरार हो गया. जबकि गाड़ी की चाबी गाड़ी मालिक के पास ही रखी हुई है. चोर ने मास्टर चाबी के इस्तेमाल से गाड़ी का लॉक खोला. गाड़ी लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया. गाड़ी मालिक ने वारदात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

आरोपी की तलाश जारी

अंबिकापुर कोतवाली थाना के उप निरीक्षक राकेश यादव ने बताया शातिर चोर ने पहले इलाके में घूम-घूमकर देखा है. इसके बाद चोर की करतूत को अंजाम दिया है. वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details