छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: गरीबों के राशन में डाका डाल रहा था सोसायटी संचालक, पकड़ी गई हेरा फेरी - राशन दुकान में गड़बड़ी

सरगुजा में गरीबों के हक का राशन कई सोसायटी संचालक मार रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सोसायटी संचालक ने गरीबों को मिलने वाले राशन में डाका डाल रहे थे. लेकिन हितग्राहियों ने इस हेरा फेरी को पकड़ लिया और दुकान का घेराव कर दिया.

society operater mess caught
हितग्राहियों ने किया राशन दुकान का घेराव

By

Published : May 14, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: इस संकट की घड़ी में भी चावल की हेरा-फेरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खाद्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सोसायटी संचालक गरीबों को मिलने वाले राशन पर डाका डाल रहे हैं. एक बार फिर इसी तरह का मामला हरसागर तालाब के पास स्थित राशन दुकान से सामने आया है. चावल की हेरा-फेरी पकड़े जाने के बाद हितग्राहियों ने राशन दुकान का घेराव कर दिया. पार्षद की शिकायत के बाद जांच के लिए मौके पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची.

राशन दुकान में पकड़ी गई हेरा फेरी
कोरोना के संक्रमण काल में लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो, इसलिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुराक्षा कानून और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत लोगों को चावल दे रही है. इस चावल वितरण में सोसायटी संचालक बड़े पैमाने पर घपलेबाजी कर रहे हैं. सोसायटी संचालक केंद्र और राज्य से मिलने वाले चावल में से हर परिवार के राशन कार्ड से 30 से 40 किलो चावल की हेराफेरी कर रहे हैं और हितग्राहियों को योजना की जानकारी नहीं होने से उन्हें ठगी का पता नहीं चल सका. लेकिन अब लगातार लोगों की ओर से घपलेबाजी की शिकायत की जा रही है. बरेजपारा सोसायटी की शिकायत के बाद अब हरसगर तालाब सोसायटी के भी हितग्राहियों ने राशन दुकान का घेराव किया.

पढ़ें-अमरजीत भगत ने किया राशन दुकानों का औचक निरीक्षण, कार्रवाई के निर्देश


कलेक्टर के निर्देश के बाद पहुंची खाद्य विभाग की टीम
राशन दुकान में हेरा-फेरी का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि 'राशन दुकान संचालक 50 की जगह 40, 80 की जगह 60 किलो और 110 की जगह 95 या 85 किलो चावल दे रहा है. केंद्रीय खाद्य सुराक्षा और मुख्यमंत्री योजना के तहत दो माह के चावल में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की जा रही थी और सिर्फ हरसगर तालाब के 110 परिवार के लोगों को कम राशन दिया गया. लोगों के विरोध के बाद पार्षद पति बाबर इदरीश मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची थी.

जांच में पाई गई गड़बड़ी
राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शहर की कई राशन दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. मंत्री की जांच में भी बड़े पैमाने पर लापरवाही और गड़बड़ी सामने आई थी. मंत्री भगत ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे. वहीं मंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने 7 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही खाद्य अधिकारी रविंद सोनी की टीम ने दोबारा हरसागर तालाब के पास मौजूद राशन की दुकान की भी जांच की, जिस दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी पाई गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details