छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमपी से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त, मध्य प्रदेश के सप्लायर समेत दो तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggling in chhattisgarh

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. बंगली चौकी पुलिस ने तुगवां बेरियर पर घेराबंदी कर 189 लीटर शराब जब्त की. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 10 हजार 250 रुपए आंकी गई है.

Smuggling
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :बलरामपुर जिले के बंगली चौकी पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान घेराबंदी कर डस्टर कार व बोलेरो से कुल 1050 बोतल (क्वार्टर) अंग्रेजी गोवा शराब जब्त की है. इसकी कीमत एक लाख से अधिक आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने मध्यप्रदेश जाकर शराब के सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट : कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या, मेला छोड़ भागे व्यापारी

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी, पुलिस का एक्शन
बलंगी चौकी पुलिस के मुताबिक, रविवार रात पुलिस टीम गश्त पर निकली थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक डस्टर कार व बोलेरो में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी की जा रही है. शराब तस्करी की जानकारी मिलने पर एसपी राम कृष्ण साहू के निर्देश पर टीम द्वारा तुगवां बेरियर में घेराबंदी की गई. घेराबंदी के दौरान एक साथ चल रही डस्टर कार और बोलेरो को रोककर उनकी जांच की गई. डस्टर कार की डिक्की से 14 कार्टन में 700 बोतल (क्वार्टर) शराब बरामद किया गया. जबकि बोलेरो से 350 बोतल (क्वार्टर) शराब बरामद किया गया. दोनों वाहनों से कुल 189 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार 250 रुपए आंकी गई है.


दो शराब तस्कर गिरफ्तार, एमपी से सप्लायर गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने शराब तस्कर वीरेंद्र गुप्ता और अर्जुन प्रजापति से पूछताछ की तो वे किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. दोनों आरोपी क्रमश: जरहागढ़ और सूरजपुर के प्रेमनगर सकालो के रहनेवाले हैं. तस्कर अर्जुन प्रजापति ने पुलिस को बताया कि एमपी के बैढन से शराब ठेके के मैनेजर प्रकाश सिंह ने शराब लेकर छत्तीसगढ़ तक छोड़ने को कहा था. अर्जुन प्रजापति का काम शराब को सुरक्षित बॉर्डर पार कराना था. उसके बाद वह शराब को डस्टर कार की डिक्की में रखकर वापस चला जाता. आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने रात को ही एमपी के बैढन में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़ में शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details